मुजफ्फरपुर की बेटी सपना फोर्ब्स ’30 अंडर 30′ में जगह बनाने वाली बिहार की पहली महिला, पढ़िए उनकी पूरी कहानी…
Success Story: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला की बेटी डॉ. सपना सिन्हा मस्तिष्क और संज्ञानात्मक (Scientific) विज्ञान में अपने शोध के लिए फोर्ब्स '30 अंडर 30' में जगह बनाई हैं. डॉ. सपना ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी कर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में अभी प्रोफेसर हैं.
Success Story: आजकल देश की बेटियां सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. चाहे देश की रक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो या अनुसंधान का क्षेत्र हो. इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर जिला की बेटी डॉ. सपना सिन्हा मस्तिष्क और संज्ञानात्मक (Scientific) विज्ञान में अपने शोध के लिए फोर्ब्स ’30 अंडर 30′ में जगह बनाई हैं.
बता दें कि डॉ. सपना ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी कर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में अभी प्रोफेसर हैं. फोर्ब्स ने ’30 अंडर 30 एशिया’ का नौवां संस्करण जारी किया जिसमें सपना का भी नाम था. यह सम्मान पाने वाली वह बिहार की पहली महिला हैं.
विभिन्न क्षेत्रों के 300 वैज्ञानिकों में सपना का भी नाम
इस सूची में एशिया पैसिफिक क्षेत्र के 30 साल से कम उम्र के युवाओं को शामिल किया जाता है. जो अपने अपने फील्ड में बेहतर और उत्कृष्ट कार्य किए हों. इस बार लिस्ट में विभिन्न क्षेत्रों के 300 युवाओं को जगह दी गई थी. उसमें सपना का भी नाम शामिल है. डॉ सपना उन 30 वैज्ञानिकों में शामिल हैं जो मस्तिष्क एवं संज्ञानात्मक विज्ञान के अध्ययन पर शोध किए. इसी कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु फोर्ब्स ने ’30 अंडर 30′ के लिस्ट में जगह दी है.
ये भी पढ़ें: बिहार के 61 दंपती स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का बनेंगे विशेष मेहमान, जानें कैसे हुआ चयन…
सपना का रिसर्च ऑप्टो जेनेटिक्स पर आधारित
सपना मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वो जापान के ओसाका विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं. बता दें कि सपना का रिसर्च ऑप्टो जेनेटिक्स पर फोकस्ड था. यह लाइट के माध्यम से कोशिकाओं को उत्तेजित कर मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की चोटों को ठीक करने में आपार संभावनाएं रखता है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की पीएचडी की पढ़ाई
सपना के फैमिली बैकग्राउंड की ओर रुख करें तो पिता संजय कुमार इलेक्ट्रॉनिक विभाग के एचओडी हैं वहीं माता संगीता सिन्हा भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर सेवाएं दे रही हैं. सपना (dr. sapna education) का स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर और पटना से संपन्न हुआ है.
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने जापान की ओर रुख किया और नागोया विश्वविद्यालय से बीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के बाद जापान के हीं ओसाका विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनीं. इस दौरान उन्हें 2021 में श्मिट साइंस फेलोशिप मिली. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई पूरी की.
2 महीने पहले प्लांट किया गया था बम, ऐसे इजरायल ने हानिया को मार गिराया