पटना. विगत कुछ समय से लोगों को दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबरें लोगों को चिंता में डाल ही रहीं थीं कि भोजपुर में भी ऐसी ही घटना सामने आ गयी. इससे पूर्व सिवान में ऐसी एक घटना घट चुकी है. वहां प्रवचन देते हुए एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आया और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया. ताजा मामला भोजपुर का है. यहां एक शिक्षक की मौत हार्ट अटैक की वजह से बतायी जा रही है. अनिल कुमार ने वर्ष 2004 में जगदीशपुर प्रखंड के महटाटी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर ज्वाइन किया था.
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ककिला गांव निवासी कृष्ण कुमार साह के 47 साल के बेटे अनिल कुमार पेशे से सरकारी शिक्षक थे और वर्तमान में जगदीशपुर प्रखंड के पलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. क्लास में पढ़ा रहे अनिल कुमार की मौत बच्चों के सामने हो गयी. इसके बाद स्कूल में टीचर और बच्चों के बीच अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है जब अनिल कुमार क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे, तभी हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गयी. घटना भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव की है.
अनिल के पिता कृष्ण कुमार साह ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह हर रोज की तरह बच्चों को पढ़ाने स्कूल गये थे. वहां क्लास में पढ़ाने के दौरान ही उनकी अचानक तबियत बिगड़ गयी और हृदय गति रुकने के कारण उनकी मौत हो गई. इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे. फिर संतुष्टि को लेकर उन्हें जगदीशपुर रेफरल हॉस्पिटल ले गये. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा.
कोई मंच पर ऐक्टिंग करते हुए अचानक गिर रहा है और मौत हो रही है. कोई बैठे-बैठे या डांस करते अचानक दुनिया से विदा हो रहा है. ऐसे हादसों की बढ़ती संख्या को देखकर लोग दहशत में हैं. मौत की ऐसी अनिश्चितता देख हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? इसके पीछे क्या वजह है? क्या कोरोना बीमारी ने लोगों के दिल को कमजोर किया है या फिर कोरोना की वैक्सीन इस तरह की दर्दनाक घटनाओं के लिए जिम्मेदार है? सरकारें भी इन चीजों पर चुप हैं, जबकि मामला इतना गंभीर हो चुका है कि लोग अब इससे डरने लगे हैं.