19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में कैदी की हुई अचानक मौत, हाथ पर लव का टैटू, परिवार ने कहा: उसे पढ़ना-लिखना नहीं आता फिर टैटू किसने लिखा

आरा मंडल जेल में बंद एक कैदी की रविवार को मौत हो गयी. कैदी शराब के मामले में 22 अगस्त को जेल आया था. जेल में अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरा मंडल जेल में बंद एक कैदी की रविवार को मौत हो गयी. कैदी शराब के मामले में 22 अगस्त को जेल आया था. जेल में अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृत कैदी तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार चौधरी है. विकास की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. जेल प्रशासन और परिजनों द्वारा कैदी की मौत पर अलग-अलग तर्क दिये जा रहे हैं. बता दे की विकास के हाथ में किसी लड़की के नाम के साथ ‘लव’ लिखा हुआ था. हालांकि विकास को पढ़ने या लिखने नहीं आता था.

Undefined
आरा में कैदी की हुई अचानक मौत, हाथ पर लव का टैटू, परिवार ने कहा: उसे पढ़ना-लिखना नहीं आता फिर टैटू किसने लिखा 2
मौत पर परिजनों ने जमकर किया हंगामा

वहीं विकास की मौत पर उसके परिजनों ने देर शाम अस्पताल पहुंच जमकर हंगामा किया. साथ ही जेल प्रशासन पर सूचना नहीं दिए जाने का आरोप भी लगाया है. हालांकि जेल प्रशासन द्वारा इससे इनकार किया गया है. वही हंगामे के बाद सदर अस्पताल छावनी में तब्दील हो गया इधर, प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद पुलिस विकास के मौत का कारण पता लगाने में जुट गई है. जेल अधीक्षक गौरव कृष्ण ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे कैदी अचानक बेहोश हो गया था. तभी पहले जेल के डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. इसकी सूचना मिलने पर मैं खुद वहां गया और बेहतर इलाज के लिए कैदी को एम्बुलेंस से सादर अस्पताल लेकर गया. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. जब की पहले से उसकी तबीयत ठीक थी.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप 

चचेरे भाई राहुल चौधरी ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा किसी तरह की सूचना नहीं दी गयी है. विकास का एक साथी भी जेल में बंद है. वह फोन से अपने घर बात कर रहा था. उसी ने अपनी पत्नी से कहा कि विकास को करंट लग गया है. तब उस लड़के की पत्नी द्वारा हमारे घर पर सूचना मिली. जिस आधार पर हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे. उसने बताया कि पिछले साल अगस्त माह में विकास अपने दोस्त के साथ जा रहा था. उसी समय पुलिस द्वारा शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया था.

50 लीटर शराब के साथ पकड़ाया था कैदी

जानकारी के अनुसार हसनबाजार ओपी की पुलिस ओर से विकास को 50 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था. इसके पहले भी वह एक बार हथकड़ी लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद परिवार वालों ने उसे फिर से थाने को सौंप दिया था. वहीं विकास के हाथ पर नाम के साथ लव के टैटू पर परिजनों ने कहा की विकास को ना पढ़ने आता था ना ही लिखने आखिर किसने लिखा ये सोचने वाली बात है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन के बीच तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां, तीन भाई और एक बहन है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें