पटना में गांधी मैदान के पास खड़ी कार में अचानक लगी आग, टला बड़ा हादसा

पटना के गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला घूमने आये एक व्यक्ति की कार में अचानक आग लग गयी. चंद मिनट में आंखों के सामने कार जलकर पूरी तरह से राख में बदल गयी. जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान घटनास्थल के आसपास काफी कर लगी हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2022 10:55 PM

पटना: गांधी मैदान में खड़ी कार में रविवार की देर रात अचानक आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि महज कुछ ही घंटों में कार पूरी तरह जलकर राख हो गयी. यह कार बाढ़ के अभिषेक कुमार की थी.

क्लच प्लेट से धुंआ निकलने के बाद लगी आग

अभिषेक ने बताया कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास से गांधी मैदान में सरस मेला देखने आया था. कार को अंदर पार्किंग में लगाकर चला गया. इसके बाद जब लौटा और कार को स्टार्ट किया, तो क्लच प्लेट से धुंआ निकलने लगा. जब तक कुछ समझ पाता, आग की लपटें निकलने लगीं. मैंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

लेकिन करीब एक घंटा बाद गांधी मैदान में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जिसके कारण कार पूरी तरह जलकर राख हो गयी. अभिषेक ने बताया कि कार में आग लगने के थोड़ी देर बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बालू फेंक कर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तबतक आग कार के आधे हिस्से को अपने कब्जे में ले चुका था.

अगल-बगल लगी थी बहुत सारी कार

जिस जगह कार में आग लगी, वहां अगल-बगल जब्त कई और कारें व बसें लगी थीं. आग की लपटों को देख लोग अपनी-अपनी बाइक व कार लेकर बाहर निकलने लगे. बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया.

Next Article

Exit mobile version