हाजीपुर. बिहार के वैशाली से अभी तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर चलती कार में आग लग गई. आग लगने के बाद कार में सवार लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. किसी तरह आनन-फानन में चालक समेत पांच लोगों ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई. कार में दो महिलाएं भी सवार थी. देखते ही देखते आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार लोग पटना से समस्तीपुर जा रहे थे. कार जैसे ही पासवान चौक की समीप पहुंची तो धुआं उठने लगा. कार से धुआं उठता देख चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. चालक की सुझबुझ से सभी यात्रियों को कार से सुरक्षित निकाला गया. स्थानीय लोगों ने मिट्टी और पानी से कार में लगी आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों के साथ पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया.
Also Read: Mushroom: मशरूम से तैयार बिस्कुट-चॉकलेट और कैंडी का अब ले सकेंगे स्वाद, मुजफ्फरपुर की महिलाएं कर रही तैयार
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ के कारण हाईवे पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटाया. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग पटना से समस्तीपुर जा रहे थे. कार में दो महिलाओं के साथ एक बच्ची और दो पुरुष सवार थे. इस घटना में किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार अचानक से गाड़ी रुकी और वहां पर स्पार्किंग हुआ. जिसके बाद पूरे कार में आग लग गई.