महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को एक और झटका लगने वाला है. खान- पान की चीजों के दामों हो रही लगातार वृद्धि के बीच बिहार के लोकप्रिय डेयरी ब्रांड सुधा ने दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है. सुधा डेयरी का दूध 24 अप्रैल से दो से चार रुपये तक प्रति लीटर महंगा हो जायेगा. इस बात की जानकारी कॉम्फेड ने शुक्रवार को दी. दामों में हुए इस इजाफे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सुधा ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पाद बेचने वाली बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड को उत्पादकों द्वारा मूल्य में वृद्धि किए जाने के कारण ऐसा करने के लिए बाध्य होना पड़ा है. इसके कारण दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है.
विज्ञप्ति के अनुसार अब ग्राहकों को सुधा फुल क्रीम दूध की कीमत अब 59 के बदले 62 रुपये देना होगा. तो वहीं टोन्ड दूध की कीमत 46 रुपये से बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. गाय का दूध 48 रुपये प्रति लीटर के बदले अब 52 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. शक्ति दूध का दाम 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 54 रुपये हो गया है. इसके अलावा टी स्पेशल 45 से बढ़कर 48 रुपये हो गया है. डीटीएम की कीमत 42 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 45 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.
वहीं सुधा दूध की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि दूध के बढ़े दामों से उनके घर के बजट पर काफी असर पड़ेगा. दूध की आसमान छु रही कीमतों की वजह से अब उन्हें प्रतिमाह दूध खरीदने के लिए 300 से 400 रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे. जिससे घर के मासिक बजट पर असर पड़ेगा.
Also Read: बिहार में बन रहा देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डोज केबल पुल, 22.76 किलोमीटर है लंबाई
बता दें कि सुधा ने अक्टूबर 2022 में भी दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 से 3 रुपये की बढ़ोतरी की थी. वहीं इससे पहले 7 फरवरी 2022 को भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. दूध की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण उपभोक्ताओं की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. अब एक बार फिर से 24 अप्रैल से सुधा डेयरी के उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई कीमत चुकनी पड़ेगी.