14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में आज से महंगा होगा सुधा का दूध, 6 महीने में दूसरी बार बढ़े दाम

ग्राहकों को सुधा फुल क्रीम दूध की कीमत अब 59 के बदले 62 रुपये देना होगा. तो वहीं टोन्ड दूध की कीमत 46 रुपये से बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. गाय का दूध 48 रुपये प्रति लीटर के बदले अब 52 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा.

महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को एक और झटका लगने वाला है. खान- पान की चीजों के दामों हो रही लगातार वृद्धि के बीच बिहार के लोकप्रिय डेयरी ब्रांड सुधा ने दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है. सुधा डेयरी का दूध 24 अप्रैल सोमवार से दो से चार रुपये तक प्रति लीटर महंगा हो जायेगा. इस बात की जानकारी कॉम्फेड ने शुक्रवार को दी. दामों में हुए इस इजाफे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि कॉम्फेड के इस निर्णय से किसानों की आय में काफी वृद्धि होगी. इधर दूध की बढ़ी कीमत से पशुपालकों में खुशी है. बताया गया कि महंगाई एवं लागत खर्च में बढ़ोतरी को देखते हुए पैकेट दूध एवं दुग्ध उत्पादक आइटम में भी सोमवार से वृद्धि की गयी है.

दूध के चुकाने होंगे अधिक दाम 

राज्य में अब ग्राहकों को सुधा फुल क्रीम दूध की कीमत अब 59 के बदले 62 रुपये देना होगा. तो वहीं टोन्ड दूध की कीमत 46 रुपये से बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. गाय का दूध 48 रुपये प्रति लीटर के बदले अब 52 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. शक्ति दूध का दाम 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 54 रुपये हो गया है. इसके अलावा टी स्पेशल 45 से बढ़कर 48 रुपये हो गया है. डीटीएम की कीमत 42 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 45 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

घर के बजट पर पड़ेगा असर 

वहीं सुधा दूध की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि दूध के बढ़े दामों से उनके घर के बजट पर काफी असर पड़ेगा. दूध की आसमान छु रही कीमतों की वजह से अब उन्हें प्रतिमाह दूध खरीदने के लिए 300 से 400 रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे.

छह महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी 

बता दें कि सुधा ने अक्टूबर 2022 में भी दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 से 3 रुपये की बढ़ोतरी की थी. वहीं इससे पहले 7 फरवरी 2022 को भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. दूध की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण उपभोक्ताओं की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. अब एक बार फिर से 24 अप्रैल से सुधा डेयरी के उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई कीमत चुकनी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें