नीतीश कुमार के बारे में मैंने कुछ गलत नहीं कहा, नोटिस के बाद पहली बार बोले सुधाकर सिंह- समय के अंदर दूंगा जबाव

पूर्व कृषि मंत्री व राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा है. पार्टी की तरफ से नोटिस जारी होने के बाद पहली बार अपना पक्ष रख रहे सुधाकर सिंह ने कहा कि वो तय समय सीमा के अंदर नोटिस का जवाब दे देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2023 3:39 PM

पटना. पूर्व कृषि मंत्री व राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा है. पार्टी की तरफ से नोटिस जारी होने के बाद पहली बार अपना पक्ष रख रहे सुधाकर सिंह ने कहा कि वो तय समय सीमा के अंदर नोटिस का जवाब दे देंगे. नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलनेवाले सुधाकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ जो कुछ भी कहा, उसमें किसी भी अससंदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उनके शब्द जरूर कड़े हो सकते हैं, लेकिन उनकी भाषा असंसदीय नहीं है.

पार्टी जैसा निर्णय लेगी वो स्वीकार 

सुधाकर सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो नोटिस भेजा है, सीमा के अंदर वो अपना पक्ष पार्टी के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसलिए सार्वजनिक तौर पर कुछ बोल नहीं सकता. नोटिस में क्या लिखा हुआ है और उसका क्या जवाब दिया जाए, इसे सार्वजनिक नहीं करेंगे. वे पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और संविधान से बंधे हुए हैं. सुधाकर ने कहा कि पार्टी जैसा निर्णय लेगी, उस हिसाब से अगली रणनीति तय करेंगे.


शब्द कड़े जरूर हैं, लेकिन असंसदीय नहीं

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र ने कहा कि अपने बयानों में जितने भी शब्दों का इस्तेमाल हुआ है, वो सारे शब्द संसदीय हैं. हमें यह विधानसभा में सीखाया जाता है कि कौन से शब्द संसदीय हैं और कौन शब्द असंसदीय हैं. इसलिए उन्हें इस बात अच्छी तरह से जानकारी है कि कुछ भी बोलने के दौरान असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, जो असंसदीय है. वैसे सुधाकर ने यह स्वीकार किया कि सरकार और नीतीश कुमार के प्रति उनके शब्द कड़े जरूर हैं, लेकिन असंसदीय नहीं.

Next Article

Exit mobile version