27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NDA की बैठक पर सुधाकर सिंह का तंज, जिन दलों की उपयोगिता UPA में नहीं है, उनके साथ बैठक करेंगे नरेंद्र मोदी

सुधाकर सिंह ने कहा कि 9 साल में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी को पता चला उनकी जमीन खिसक चुकी है. जो छोटे-छोटे दल बचे थे जिनकी उपयोगिता UPA में नहीं है, उनके साथ नरेंद्र मोदी बैठक करेंगे. तो जाहिर सी बात है कि कौन डरा है और कौन शेर है यह कल की बैठक से पता चल जाएगा.

पटना. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी सभी दलों ने रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है. भाजपा विरोधी दल एकजुट होने के लिए लगातार बैठक कर रहे है. बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है, वहीं कल एनडीए की दिल्ली में बैठक बुलाई गयी है. करीब नौ साल बाद भाजपा भी एनडीए का कुनबा बढ़ाने का प्रयास कर रही है. 18 जुलाई को एनडीए की बैठक में 20 दलों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. बैठक में बिहार के छोटे-छोटे दलों को भी आमंत्रण दिया गया है. इस पर राजद नेता सुधाकर सिंह ने भाजपा पर कटाक्ष किया है. सुधाकर सिंह ने कहा कि 9 साल में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी को पता चला उनकी जमीन खिसक चुकी है. जो छोटे-छोटे दल बचे थे जिनकी उपयोगिता UPA में नहीं है, उनके साथ नरेंद्र मोदी बैठक करेंगे. तो जाहिर सी बात है कि कौन डरा है और कौन शेर है यह कल की बैठक से पता चल जाएगा.

भाजपा का खिसक चुका है जनाधार

एनडीए की बैठक पर राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि भाजपा का जनाधार खिसक चुका है. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पता चल चुका है. सुधाकर सिंह ने कहा कि जमीन खिसकने के कारण ही भाजपा छोटे-छोटे दलों को अपने साथ मिलाने की कोशिश कर रही है. सुधाकर सिंह का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि सुधाकर सिंह न केवल भाजपा के करीबी रहे हैं, बल्कि नीतीश कुमार के खुले विरोध के कारण मंत्री का पद गवां चुके हैं. नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी के कारण ऐसा माना जा रहा था कि वे भाजपा की ओर जा सकते हैं. पहले भी वो भाजपा में रह चुके हैं.

पुराने साथियों को एकजुट करने का प्रयास

18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा ने बिहार से चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की पार्टी को बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आएलजेडी और मुकेश सहनी की पार्टी को भी एनडीए में शामिल कराये जाने को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. इधर, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी अब तस्वीर साफ हो गयी है. 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक में जीतनराम मांझी और चिराग पासवान के साथ-साथ बिहार से आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल होंगे. इसको लेकर पिछले 3-4 दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म था कि कुशवाहा को निमंत्रण नहीं मिला. हालांकि अब उन्होंने खुद ही खुलासा कर दिया कि वह 18 जुलाई की बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने ट्वीट कर साफ कर दिया कि उनको बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी की ओर से बुलावा आया है.

एनडीए की बैठक में शामिल होंगे उपेंद्र कुशवाहा

एलएलजेडी अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि कुछ लोग अनावश्यक भ्रम न फैलाएं. कल एनडीए की बैठक में मैं शामिल रहूंगा. निमंत्रण कल‌ ही मिल चुका है. उपेंद्र कुशवाहा ने भले ही ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया हो कि वह कल एनडीए की बैठक में शामिल होंगे, लेकिन चंद घंटे पहले जब उनसे पत्रकारों ने इस बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था कि हर चीज बताना जरूरी नहीं होता. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अभी वक्त है, ऐसे में अभी सब लोग अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. वहीं 2 घंटे के भीतर ही उन्होंने ट्वीट कर बता दिया कि उनको निमंत्रण मिल चुका है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब निमंत्रण कल ही मिल गया था तो बात छुपाने की क्या जरूरत थी. अगर बात छुपाकर ही रखना ही था तो फिर ट्वीट करने क्या जरूर आन पड़ी? कुशवाहा ने कहा था कि अभी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. किलाबंदी की कोशिश की जा रही है. विपक्ष भी कोशिश कर रही है. हम एनडीए में शामिल हो रहे हैं या नहीं, इसका खुलासा समय से पहले किया जाए इसकी जरूर नहीं है.

बेंगलुरु में जुटने लगे यूपीए नेता

इधर, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गैर भाजपा दलों के शीर्ष नेता जुटने लगे हैं. अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारे जाने का संकल्प लेंगे. बेंगलुरु के ताज वेस्ट इंड होटल में आयोजित दो दिनों (17 व 18 जुलाई) के विपक्षी दलों के इस सम्मेलन में करीब दो दर्जन दलों के नेता शामिल होंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा इसमें हिस्सा लेने विदा हो चुके हैं. वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक में शिरकत करने रवाना हो गये हैं. बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत सभी नेता सोमवार दोपहर बाद बेंगलुरु रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें