महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में लगेंगे गन्ना आधारित उद्योग, अधिकारी करेंगे मॉडल का अवलोकन
सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र यादव ने पैक्सों में ऑनलाइन सदस्यता प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान सहकारिता मंत्री ने कहा कि पैक्स कुछ लोगों की मुट्ठी में बंद होकर रह गये हैं. मंत्री ने महाराष्ट्र में लगे गन्ना उद्योग के मॉडल का अवलोकन करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
पटना. सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र यादव ने मंगलवार को पैक्सों में ऑनलाइन सदस्यता प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान सहकारिता मंत्री ने कहा कि पैक्स कुछ लोगों की मुट्ठी में बंद होकर रह गये हैं. मंत्री ने महाराष्ट्र में लगे गन्ना उद्योग के मॉडल का अवलोकन करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
लगेंगे छोटे-छोटे गन्ना आधारित उद्योग
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के गांवों में जाकर देखें कि वे लोग कौन सा बीज डालते हैं, जिससे वहां के गन्ने से अधिक रस निकलता है. बिहार में भी छोटे-छोटे गन्ना आधारित उद्योग लगाकर रोजगार देने की बात कही. इसके साथ ही मंत्री ने गोदामों का आकार बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं, प्रत्येक पैक्स में पांच सौ सदस्य बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
पैक्स प्रबंधक को भी प्रशिक्षित किया जायेगा
सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि जिला स्तर पर पैक्स प्रबंधक को भी प्रशिक्षित किया जायेगा, ताकि वे अपना व्यवसाय बढ़ा सकें. मौके पर राजेश मीणा समेत अन्य अधिकारियों में शशि शेखर, सुभाष, कामेश्वर ठाकुर, शंभू कुमार सेन आदि मौजूद थे.