Bihar Politics : गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक कुमार ने दिया इस्तीफा, सीएम नीतीश कुमार ने किया मंजूर

गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक कुमार ने आज अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया है. सीएम ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी है. गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 10:49 PM

पटना. बिहार की राजनीति जगत से अभी एक बड़ी खबर आई है. गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक कुमार ने आज अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया है. मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी है. बता दें इससे पहले आज ही उन्हें कानून मंत्री से हाटकर गन्ना उद्योग मंत्री बनाया गया था. अब उन्होंने बढ़ते विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया है.

कार्तिक कुमार ने दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गन्ना उद्योग मंत्री का इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी है. कार्तिक कुमार अब राज्यमंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे. वहीं, अब गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है.

कानून मंत्री से गन्ना उद्योग विभाग की दी गई थी जिम्मेदारी

बता दें कि बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार का विभाग आज बदल गया था. उनको गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. दरअसल, 10 अगस्त को शपथ लेने के साथ ही विवाद शुरू हो गया था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि जिस दिन वो शपथ ले रहे थे, उसी दिन उनको अपहरण के एक केस में दानापुर के कोर्ट में हाजिर होना था. बाद में इस मसले पर भारी बवाल हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सफाई भी देनी पड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version