Bihar Crime News: कटिहार जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र के मलहरिया पंचायत के खोटा गांव वार्ड संख्या 9 में मंगलवार की देर रात्रि कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान पति-पत्नी ने आत्महत्या (Katihar Suicide) कर ली. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई, जब मृतक का बड़ा पुत्र पढ़ने के लिए किताब लेने कमेरे में गया, तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ने पर पिता का फंदे से झूलता शव व मां जमीन पर मृत पड़ी मिली. यह देखते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. आसपास के लोग जुट गये.
मिली जानकारी के अनुसार, खोटा गांव निवासी मंगल मंडल (38) व उनकी पत्नी ममता देवी (30) ने मंगलवार की देर रात्रि बंद कमरे में आत्महत्या कर लिया. बुधवार की सुबह घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने सूचना पोठिया पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक मंगल मंडल का शव फंदे से झूल रहा था. पत्नी ममता देवी का शव जमीन पर पड़ा था. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की शादी वर्ष 2006 में रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटेंगा बालू टोला में हुआ था. मृतक को तीन पुत्र है. 13 वर्षीय प्रिंस कुमार, 11 वर्षीय रणवीर कुमार, 10 वर्षीय दिलखुश कुमार है.
बताते चलें कि नौवीं कक्षा का छात्र प्रिंस कुमार बुधवार अहले सुबह जब किताब लेने कमरे में जाने लगा, तो कमरा अंदर से बंद था. बहुत देर खटखटाने के बाद कमरा नहीं खोलने की बात अपने दादा चंद्र देव मंडल को बताया. काफी मशक्कत के बाद डंडे के सहारे जब कमरा खोला, तो अपने माता-पिता को मृत देखकर बदहवास होकर रोन-चिल्लाने लगा. इसकी सूचना चंद्रदेव मंडल ने मृतक ममता देवी के माता मंजुला देवी व पिता बालमुकुंद रॉय को दी. सूचना मिलते ही ममता देवी के माता-पिता सहित परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगल मंडल व उनकी पत्नी ममता देवी पिछले एक वर्षों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. दो वर्ष पूर्व मृतक मंगल मंडल का सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था. जिसके इलाज में काफी खर्च हुआ था. मखाना की खेती में भी नुकसान हुआ था. जमीन बंधक पर रखा था. शायद यही सब मौत का कारण बना. मुश्किल में जान देने वाला पति-पत्नी अपने पीछे तीन पुत्र छोड़ गये. पोठिया पुलिस ने चंद्रदेव मंडल के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है.