पटना में खुदकुशी: दो बच्चों को लेकर ससुराल से भागी, धोखेबाज प्रेमी ने किया ऐसा काम कि महिला ने दे दी जान
पटना के कंकड़बाग थाने के चिरैयाटांड़ इलाके में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. दो बच्चों को लेकर महिला अपने ससुराल से भाग गयी थी और प्रेमी के साथ रहने लगी थी. लेकिन जब यहां भी उसे धोखा ही मिला तो उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली.
Bihar News: पटना के कंकड़बाग थाने के चिरैयाटांड़ इलाके में शुक्रवार की रात एक महिला ने खुदकुशी कर ली. महिला शादीशुदा थी लेकिन वह प्रेमी के चक्कर में ससुराल से अपने दो बच्चों के साथ भाग गयी और साथ में रहने लगी. लेकिन प्रेमी ने धोखा दिया और वह भाग गया, जिसके कारण डिप्रेशन में रही महिला ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी. महिला मूल रूप से गिरिडीह की रहने वाली थी.
परिजनों के हवाले शव, प्रेमी पर यौन शोषण का आरोप
शनिवार को महिला का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. महिला के भाई ने प्रेमी राजवीर सिंह उर्फ जीतेंद्र सिंह पर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने यौन शोषण करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि की है.
Also Read: पटना एयरपोर्ट पर विमान हाइजैक! कमांडो ने 4 आतंकियों को किया ढेर, अचानक रनवे पर क्यों दौड़ने लगे जवान, जानिए..
शादी के बाद दो बच्चों को लेकर फरार हुई
महिला की आठ साल पहले पहले शादी हुई थी. लेकिन वह राजवीर उर्फ जीतेंद्र सिंह से प्रेम करती थी. शादी के बाद भी दोनों मिलते रहे. इस दौरान महिला को दो बच्चा भी हुआ. प्रेमी राजवीर ने शादी का झांसा दिया और महिला अपने दो बच्चों के साथ चिरैयाटांड़ स्थित किराये के मकान में उसके साथ रहने लगी. लेकिन डेढ़ माह पहले महिला को उसका प्रेमी छोड़ कर भाग गया. इसके बाद से ही वह डिप्रेशन में चल रही थी.
दोनों बच्चों को पहले नीचे भेजा..फिर..
इसी बीच शुक्रवार को उसने अपने दोनों बच्चों को नीचे किसी काम से भेज दिया और खुद कमरे को बंद कर फांसी के फंदे पर झूल गयी. बच्चे जब वापस लौटे और गेट नहीं खुला तो रोने लगे. इसके बाद आसपड़ोस के लोग पहुंचे और फिर पुलिस की मदद से गेट को खोला गया. कमरे के अंदर महिला मृत थी. महिला के भाई ने पुलिस को बताया कि बहन का शादी के नाम पर यौन शोषण किया गया और प्रताड़ित भी किया जाता था. इसके कारण वह परेशान चल रही थी.
Published By: Thakur Shaktilochan