बिहार को दो नई रेल लाइनों की सौगात, 700 करोड़ की परियोजनाओं से सफर होगा आसान

Bihar News: बिहार को रेलवे से जुड़ी दो बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं. केंद्र सरकार ने राज्य में सुल्तानगंज-देवघर और बिहटा-औरंगाबाद के बीच दो नई रेल लाइनों के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इन परियोजनाओं पर 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी, जिससे यात्रा और भी सुगम हो जाएगी.

By Abhinandan Pandey | February 13, 2025 1:40 PM
an image

Bihar News: बिहार में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर रेल मंत्रालय ने बड़ी घोषणा की है. राज्य को दो नई रेल लाइनों की सौगात मिलने जा रही है, जिनकी कुल लागत 700 करोड़ रुपये से अधिक होगी. इन परियोजनाओं पर सहमति उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच हुई बैठक के बाद बनी है.

शिव भक्तों के लिए बड़ा तोहफा

बिहार के सुल्तानगंज और झारखंड के देवघर के बीच 78.08 किमी लंबी नई रेल लाइन बनाई जाएगी. इस परियोजना पर करीब 290 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. यह रेल मार्ग सावन के महीने में सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा लेकर आएगा.अब श्रद्धालु सीधे ट्रेन से गंगा स्नान कर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने जा सकेंगे, जिससे यात्रा का समय और कठिनाई दोनों कम होंगे. रेल मंत्रालय ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.

पटना से औरंगाबाद की दूरी होगी कम

बिहार के बिहटा से औरंगाबाद के बीच एक नई रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिसकी लंबाई लगभग 130 किमी होगी और इस पर 440.59 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस रेल परियोजना से पटना और औरंगाबाद के बीच यात्रा का समय सिर्फ डेढ़ से दो घंटे रह जाएगा. इस मार्ग पर कुल 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिससे स्थानीय यात्रियों को भी फायदा होगा. यह रेल मार्ग औद्योगिक विकास को भी गति देगा, क्योंकि बिहटा औरंगाबाद क्षेत्र व्यापार और उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है.

Also Read: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, 24 घंटे में जॉइनिंग का आदेश

बिहार को मिलेगा बेहतर रेल नेटवर्क

इन दोनों नई रेल परियोजनाओं से बिहार के यात्री रेल सुविधाओं में बड़ा सुधार देखेंगे. न सिर्फ श्रद्धालु, बल्कि आम जनता भी बेहतर रेल कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेगी. बिहार में तेजी से विकसित हो रहे रेलवे नेटवर्क से यात्रा आसान होगी, जिससे राज्य के आर्थिक और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. अब देखना होगा कि इन परियोजनाओं पर निर्माण कार्य कब शुरू होता है और कब तक यात्रियों को इस नई सौगात का लाभ मिल पाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version