सुलतानगंज: केंद्र सरकार ने देश भर के शहरों में साफ-सफाई से संबंधित स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणामों की घोषणा कर दी है. सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र को बेहतर रैंकिग मिला है. गंगा टाउन में सुलतानगंज पूरे बिहार मे टॉप वन किया है. पहला स्थान मिलने पर सुलतानगंज में हर्ष मनाया गया.
बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बीते साल सुलतानगंज बिहार में 6वें स्थान पर था. जबकि पूरे देश में 47वां स्थान था. इस वर्ष 43 पायदान छलांग लगाकर पूरे देश में चौथा स्थान मिला है. पूरे देश के 92 गंगा टाउन में चौथा स्थान व बिहार में पहला स्थान मिलने पर लोगों ने खुशी व्यक्त की है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि सभी के प्रयास से बेहतर परिणाम आया है.
स्वछता में विगत वर्ष से 13 पायदान शीर्ष पर पहुंच पूरे देश में सुलतानगंज नगर परिषद स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 20वां स्थान प्राप्त किया है. विगत वर्ष 33वां स्थान था. 50 हजार से एक लाख आबादी वाले शहरों में सुलतानगंज को बिहार में दूसरा रैकिंग मिला है. पिछले वर्ष पांचवां स्थान था. नगर परिषद के प्रशासक सह कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणामों की घोषणा के बाद सुलतानगंज को मिले स्थान से खुशी है.