Bihar: सुल्तानगंज के लापता जमीन कारोबारी अमित झा के परिजनों का टूटा धैर्य, विरोध में किया सड़क जाम
Bihar Crime News: भागलपुर के सुल्तानगंज से लापता कारोबारी अमित कुमार झा आज चार दिनों से लापता हैं. अब उनके परिजनों का धैर्य भी टूटता जा रहा है. शनिवार को लापता कारोबारी के परिजन सड़क पर उतर गये और विरोध में सड़क जाम कर दिया.
Bhagalpur Crime News: सुल्तानगंज में लापता जमीन कारोबारी अमित कुमार झा को खोजने की मांग अब उग्र होने लगी है. शनिवार को अमित के परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध में सड़क जाम किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लापता कारोबारी के पिता लगातार थाना और वरीय पदाधिकारियों के दफ्तर दौड़ रहे हैं. चार दिन से गायब कारोबारी के बेचैन परिजनों को अब अनहोनी की आशंका भी सता रही है. शनिवार को उनका धैर्य टूट गया और वे सड़क पर उतरकर विरोध करने लगे.
22 नवंबर से जमीन कारोबारी लापता
वार्ड 24 के लापता जमीन कारोबारी के पिता सदानंद झा को अब भय सता रहा है कि उनके बेटे के साथ कहीं बड़ी अनहोनी नहीं हो जाए. 22 नवंबर से जमीन कारोबारी लापता है. चार दिन बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गठित एसआइटी टीम के पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को सुलतानगंज, अकबरनगर शाहकुंड, असरगंज,बाथ थाना क्षेत्र के कई इलाके में सघन छापेमारी की.
संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया
शुक्रवार देर रात भागलपुर के एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात सुलतानगंज थाने में मामले का उद्भेदन करने में जुटे हैं. पुलिस कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Also Read: सृजन घोटाला बिहार: निलंबित क्लर्क अरुण कुमार गिरफ्तार, भागलपुर में CBI की बड़ी कार्रवाई, जानें आरोप…
पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की
हिरासत में लिये गये संदीप को भी साथ लेकर पुलिस तलाश कर रही है. उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. लापता कारोबारी के परिजन काफी बेचैन हैं. परिजन को पुलिस कुछ भी स्पष्ट बता पाने में असमर्थता जता रही है. पुलिस भरोसा दे रही है कि जल्द ही अमित को ढूंढ लिया जायेगा. पिता ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से वह संतुष्ट हैं, लेकिन काफी देर हो रहा है.
जमीन की खरीद बिक्री में करोड़ों किये खपत
परिजन को अनहोनी की आशंका है. परिजनों के अनुसार अमित का कारोबार जमीन से जुड़ा है. कई लोगों से उसका संपर्क है. एक साजिश के तहत उसे लापता किया गया है. परिजनों को आशंका है कि जिस जमीन की खरीद बिक्री में अमित ने करोड़ों रुपये लगाया था, उसी पैसा को पचाने के लिए अमित को गायब किया गया है. सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर धरना दिये कारोबारी के स्वजन साफ शब्दों में कह रहे थे कि वो अमित को वापस चाहते हैं बस उसके अलावा कोई बात मानने को तैयार नहीं हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan