PHOTOS: सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट का विहंगम दृश्य, अजगैबीनगरी में देखें कांवरियों का हुजूम…
श्रावणी मेला 2023 को लेकर शिवभक्तों में पूरा उत्साह देखा जा रहा है. सुल्तानगंज से कांवरियों का जत्था गंगाजल भरकर बाबाधाम देवघर की ओर रवाना हो रहा है. मौसम भी इन दिनों सुहाना बना हुआ है. देखिए अजगैबीनगरी का विहंगम दृश्य..
श्रावणी मेला 2023 को लेकर शिवभक्तों में उत्साह लगातार देखा जा रहा है. भागलपुर के सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर रोजाना बड़ी तादाद में कांवरिये बाबाधाम देवघर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.
पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर शुक्रवार को लगभग 25 हजार कांवरिया बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए रवाना हुए. ये कांवरिए सावन की पांचवीं सोमवारी को देवघर पहुंचेंगे और भोलेनाथ पर जल अर्पित करेंगे. कांवरिया उत्साह, उमंग के साथ बाबाधाम जा रहे हैं. इन दिनों मौसम भी कांवरियों का साथ दे रहा है.
बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड आदि कई राज्य के कांवरियों ने गंगाजल भर कर बाबाधाम की ओर शनिवार को भी कूच किया. शुक्रवार व शनिवार को गंगाजल उठाने वाले कांवरियाें के सोमवार को जलार्पण करने की संभावना है.
अभी मलमास चल रहा है. कांवरियों की भीड़ सुल्तानगंज में बढ़ने लगी है. सरकारी आंकड़ा के अनुसार शुक्रवार की शाम पांच बजे तक 68 डाकबम प्रमाणपत्र लेकर देवघर रवाना हुए. जबकि सामान्य कांवरिया संध्या पांच बजे तक 19 हजार 730 ने गंगा जल भर कर देवघर रवाना हुए. रविवार व सोमवार को काफी भीड़ आने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. भीड़ नियंत्रण को लेकर कई रणनीति बनायी गयी है.
सुलतानगंज गंगा घाट पर कांवरियों का सामान और पैसा चोरी होने का मामला थम नहीं रहा है. बुधवार को गंगा घाट पर जब उत्तर प्रदेश देवरिया जिले की एक महिला का बटुआ पलक झपकते ही चोरी हो गया तो काफी देर तक पूछताछ पुलिस ने की. बाद में चंदा करके महिला को 4 हजार रूपया दिया गया. कांवरियों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर कांवरियों की भीड़ रोज उमड़ रही है. यहां गंगा का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. अब बैरिकेडिंग भी कई जगहों पर डूब गया है. वहीं प्रशासन लगातार इसे लेकर सतर्क है.
सुल्तानगंज गंगा घाट पर नाव लगातार राउंड लगाते दिखते हैं. गोताखोरों को भी तैनात किया गया है. लोगों से अपील की जाती है कि गहरे पानी में वो नहीं उतरें और बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करें.
कांवरिया गंगाजल भरकर बेहद जोश में बाबाधाम की ओर रवाना हो रहे हैं. जब एक कांवरिए ने शंख बजाया तो शंख की ध्वनि से पूरा गंगाघाट गूंज उठा.
कांवरिया पथ पर कई ऐसे शिवभक्त दिखते हैं जिनमें शारीरिक रूप से खामियां दिखती हैं लेकिन वो भी पूरे जोश के साथ बाबाधाम जाते दिखते हैं और उनके परिवारजन व साथी उनका साथ देते हैं.