Shravani Mela Train News: श्रावणी मेला 2023 की शुरुआत होने जा रही है. 4 जुलाई से कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बाबाधाम देवघर की ओर रवाना होंगे. सावन मेला इस बार दो महीने लगेगा. जिसे लेकर रेलवे ने भी अपनी कमर कस ली है. रेलवे की ओर से ट्रेनों के ठहराव को लेकर खास इंतजाम किए हैं ताकि कांवरियों को सहूलियत हो सके. पांच जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फिलहाल सुल्तानगंज स्टेशन पर भी होगा. दो मिनट के लिए ये ट्रेनें सावन मेले भर यहां रूकेंगी. रेलवे की ओर से समय सारिणी भी जारी कर दिया है.
श्रावणी मेला में कांवरियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने सुलतानगंज स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया है, ये सभी ट्रेनें साप्ताहिक हैं. गाड़ी संख्या 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस सोमवार को सुबह 8:25 बजे सुल्तानगंज में रुकेगी. वहीं, 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस बुधवार को दोपहर 2:15 बजे सुल्तानगंज में रुकेगी. 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस गुरुवार को दोपहर 1:43 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस रविवार को दोपहर 2:08 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
13429 मालदाटाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर 1:16 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. वहीं 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस रविवार को शाम 6:11 बजे पहुंचेगी. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस मंगलवार को शाम 5:53 पर सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचेगी. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस मंगलवार को (सोमवार देर रात) 12:18 बजे पहुंचेगी.
Also Read: श्रावणी मेला 2023: सुल्तानगंज स्टेशन पर भी रुकेगी ये 10 ट्रेनें, कांवरियों के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन…
15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस सोमवार देर रात 11:03 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस सोमवार को सुबह में 2:06 बजे पहुंचेगी. सभी ट्रेनें सुल्तानगंज में दो मिनट के लिए रुकेंगी.
बता दें कि भागलपुर- जमालपुर रूट की सभी ट्रेनों को सुल्तानगंज स्टेशन पर रोकने का फैसला लिया गया है. कांवरियों का जत्था पहली सोमवारी को गंगाजल भरने के लिए सोमवार शाम से ही सुल्तानगंज पहुंचना शुरू कर देगा. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सादे लिवास में पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे.
Published By: Thakur Shaktilochan