23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train: दरभंगा-अजमेर और बनारस-विशाखापट्टनम के बीच चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को यात्रा करने में अब और सुविधा होगी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है.

Bihar Train: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को यात्रा करने में अब और सुविधा होगी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है. इनमें दरभंगा-अजमेर समर स्पेशल ट्रेन और विशाखापटट्नम-बनारस समर स्पेशल शामिल हैं.

सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते चलेगी समर स्पेशल

  • रेलवे ने दरभंगा से अजमेर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते दरभंगा और अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 19 अप्रैल से 31 मई तक होगा.

  • गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-अजमेर समर स्पेशल दरभंगा से बुधवार को 13:15 बजे खुलकर गुरुवार को 22:05 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05538 अजमेर-दरभंगा समर स्पेशल अजमेर से गुरुवार को 23:25 बजे खुलकर शनिवार को 06:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

  • ये स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, बांदीकुई, जयपुर एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेंगी. इनमें सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के दो, स्लीपर के 13 और साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे.

विशाखापटट्नम-बनारस समर स्पेशल

  • रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है. इस कड़ी में वाराणसी और विशाखापट्टनम के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. ये गाड़ी रांची-बरकाकाना-गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन-सासाराम-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते विशाखपट्टनम तक जायेगी.

  • 08588 विशाखापटट्नम-बनारस समर स्पेशल 19 अप्रैल से 17 मई तक विशाखापट्टनम से हर बुधवार को 12:30 बजे खुलकर गुरुवार को 16.30 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में 08587 बनारस-विशाखापट्टनम समर स्पेशल 20 अप्रैल से 18 मई तक बनारस से हर गुरुवार को 18.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 20.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी.

  • ये स्पेशल ट्रेन डीडीयू , भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी, गढ़वा रोड, डालटनगंज, लातेहार, बरकाकाना, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़ रोड, बलांगीर, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगडा, पार्वतीपुरम, बोब्बिलि जं., विजयनगरम, कोतवलसा एवं सिम्हाचलम स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर के 12 वा सामान्य श्रेणी के दो कोच होंगे.

Also Read: पटना में स्नैचिंग की घटनाओं पर लगेगी लगाम, स्पेशल टास्क फोर्स की तीन टीमें गठित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें