Bihar Train: गर्मी छुट्टी के दौरान पटना से कोलकाता के बीच आवाजाही आसान बनाने के मकसद से रेलवे ने एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को पटना से हावड़ा के लिए रवाना होगी. इसी तरह यह ट्रेन रविवार को ही हावड़ा से पटना के लिए रवाना होगी. गाड़ी संख्या 02024 पटना- हावड़ा सुपरफास्ट समर स्पेशल 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को पटना से 05:30 बजे प्रस्थान कर 13:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02023 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को हावड़ा से 14.15 बजे प्रस्थान कर 22:30 बजे पटना पहुंचेगी.
रेलवे ने बरौनी-पाटलिपुत्र मैमू पैसेंजर के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया है. जिसके बाद अब 20 मई से 03295 बरौनी- पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल दीघा ब्रिज हाल्ट पर संशोधित समय 09:50 बजे पहुंचकर 09:51 बजे आगे रवाना होगी और 10:25 बजे के बजाय 10:00 बजे ही पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी.
इसी तरह 20 मई से 05253 मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल अपने संशोधित समय के मुताबिक पहलेजा स्टेशन पर 10:01 बजे पहुंचकर 10:02 बजे रवाना होते हुए दीघा ब्रिज हाल्ट पर 10:15 बजे पहुंचकर 10:16 बजे प्रस्थान करेगी और 10:55 बजे के बजाय 10:25 बजे ही पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
Also Read: पटना मेट्रो टनल बोरिंग मशीनों ने 41 दिनों में तय की 20 मीटर की दूरी, जानें कहां होंगे अंडरग्राउंड स्टेशन
रेलवे ने रामपुर हाट- गया पैसेंजर स्पेशल और किऊल- गया पैसेंजर के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया है. दोनों पैसेंजर ट्रेनों के शेड्यूल में यह बदलाव किऊल और गया स्टेशन के बीच किया गया है. अब 05407 रामपुर हाट- गया पैसेंजर स्पेशल किऊल जंक्शन से 18:40 बजे के बजाय 18:05 बजे खुलकर 00:10 बजे के बजाय 23:40 बजे ही गया पहुंचेगी. इसी तरह 03393 किऊल- गया पैसेंजर स्पेशल किऊल से 18:00 बजे के बजाय 20:15 बजे खुलेगी और यह रात में 23:40 बजे के बजाय 00:40 बजे गया पहुंचेगी.