24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गर्मी छुट्टी समय से पहले होगी? स्कूल बंद करने को लेकर आपदा विभाग का अहम निर्देश जानें..

Bihar summer vacation 2023: बिहार के स्कूलों में समय से पहले ही इस बार गर्मी की छुट्टी हो सकती है. वहीं कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद भी रखे जा सकते हैं. सरकार का आपदा प्रबंधन विभाग अब बच्चों को लेकर इस प्रचंड गर्मी में चिंतित है. जानिए क्या है हलचल..

Bihar School News: बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी (Garmi Chutti) तय समय से पहले ही हो सकती है या फिर कुछ दिनों के लिए स्कूलों को पूरी तरह से शैक्षणिक कार्यों के लिए बंद किया जा सकता है. प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए अब ये फैसले लिए जा सकते हैं. आपदा प्रबंधन विभाग को इस आग उगल रही गर्मी (Heat Wave) के दौरान स्कूली बच्चों की चिंता सताने लगी है जिसे लेकर जिलों को पत्र लिखा गया है. जानिए क्या है ताजा अपडेट..

बिहार में प्रचंड गर्मी, 43 डिग्री से ऊपर गया पारा

बिहार में गर्मी रोज बढ़ती ही जा रही है. पहले 40 डिग्री और अब 44 डिग्री तक कई जिलों का तापमान पहुंचने लगा है. स्कूलों के लिए कई अहम निर्देश जारी किए जा चुके हैं. जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है लेकिन जिस कदर गर्मी अब सुबह होते ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू करता है उससे अब ये लगने लगा है कि ऐसी ही प्रचंड गर्मी लगी तो समय से पहले ही गर्मी की छुट्टी दी जा सकती है.

Also Read: बिहार में बारिश कब से होगी? मौसम विभाग ने बता दी तारीख, प्रचंड गर्मी से अब कुछ ही घंटों में मिलेगी राहत..
आपदा प्रबंधन विभाग की हलचल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से विभागों को पत्र भेजा गया है जिसमें स्कूली बच्चों की चिंता जताई गयी है. जिसमें कहा गया है कि स्कूल के बच्चों को इस भीषण गर्मी से बचाने के लिए विद्यालय या तो सुबह की पाली में चलाया जाए या फिर समय से पहले ही गर्मी छुट्टी 2023 घोषित कर दी जाए. गर्मी की स्थिति को देखते हुए कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद भी रखा जा सकता है ऐसा सुझाव पत्र में दिया गया है. डीएम को इसपर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है.

स्कूलों को लेकर अभी के फैसले

बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए पटना व गया वगैरह में धारा 144 के तहत निषाधाज्ञा लागू कर दिया गया है. सुबह 10: 30 बजे के बाद स्कूल में शैक्षणिक कार्यों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश है. शेखपुरा में 8वीं तक तो मुजफ्फरपुर में 5वीं कक्षा तक के लिए स्कूलों को 22 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गयी है.्

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें