15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad Fire News: सुनील खोलेगा डॉ विकास हाजरा के हॉस्पिटल में आग लगने का राज, पुलिस आज कर सकती है पूछताछ

डॉक्टरों के अनुसार सुनील की स्थिति स्थिर बनी हुई है. इधर, डॉ विकास हाजरा के पुत्र के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है.

धनबाद के पुराना बाजार टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल में आग लगने की घटना में डॉ विकास हाजरा, पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा सहित पांच की मौत के सिलसिले में बुधवार को पुलिस घायल सुनील मंडल से पूछताछ कर सकती है. अगलगी की घटना में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वह डॉ विकास हाजरा के साथ उपर तल में थे. सुनील जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती है.

सुनील की स्थिति अब भी स्थिर

डॉक्टरों के अनुसार सुनील की स्थिति स्थिर बनी हुई है. इधर, डॉ विकास हाजरा के पुत्र के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. वही अगलगी की घटना के दिन आयोजित सरस्वती पूजा कार्यक्रम में जो भी सम्मिलित हुए है, उनसे पूछताछ की तैयारी चल रही है.

Also Read: Dhanbad News: हाजरा क्लिनिक में लगी भीषण आग, दम घुटने से डॉ विकास, पत्नी प्रेमा हाजरा समेत 5 की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें