आसमान में खिली धूप पर दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई व कोलकाता रूट की सभी उड़ानें रहीं रद्द

स्पाइस जेट व इंडिगो की ओर से बिना कोई तथ्यात्मक जानकारी दिये विमानों को रद्द कर दिया गया. इस कारण सैंकड़ों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2022 12:24 PM

दरभंगा. जिला में बहुत दिनों के बाद गुरुवार को सुबह से धूप खिली रही. दरभंगा एयरपोर्ट से विभिन्न रूटों पर पर आने-जाने के लिए टिकट कटाये पैसेंजर हवाई यात्रा को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे. बावजूद आज फिर अधिकांश रूटों पर विमानों की आवाजाही नहीं हो सकी.

स्पाइस जेट व इंडिगो की ओर से बिना कोई तथ्यात्मक जानकारी दिये विमानों को रद्द कर दिया गया. इस कारण सैंकड़ों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अनुकूल मौसम के बावजूद गुरूवार को दरभंगा एयरपोर्ट से मुम्बई व कोलकाता रूट पर विमानों का आवागमन नहीं हो सका.

दिल्ली, बेंगलुरु के लिये एक- एक विमान का परिचालन हुआ. वहीं हैदराबाद मार्ग पर जहाजों का आना- जाना हो सका. इस प्रकार कुल 16 शेड्यूल में केवल छह रूटों पर उड़ान सेवा संचालित हुई. अधिकांश रूटों पर विमान सेवा स्थगित रहने के कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

यात्रियों ने कहा कि दोनों एयरलाइन्स सही जानकारी नहीं देते हुये सेवा स्थगित कर देते हैं. इस पर संबंधित विभाग का कोई कंट्रोल नहीं है. इस कारण हवाई यात्रा में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version