19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: BPSC की अभ्यर्थी ने CO पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बोली- यौन शोषण करता रहा और थानेदार से कर ली सगाई

बिहार के सुपौल जिले में तैनात राजस्व पदाधिकारी किसलय कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं. बीपीएससी की एक अभ्यर्थी ने सीओ पर बलात्कार के आरोप लगाए हैं. युवती ने खुद को शादी के झांसे में रखने और महिला थानेदार से शादी तय कर लेने का आरोप लगाया है. कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

Bihar: बीपीएससी की एक 32 वर्षीया महिला अभ्यर्थी ने सुपौल के राजस्व पदाधिकारी किसलय कुमार पर फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने, बाद में शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. जब युवती ने शादी के संबंध में उससे मिलने सुपौल स्थित उसके कार्यालय पहुंची तो पता चला कि सुपौल के ही महिला थाना की थानाध्यक्ष से सगाई हो गयी है. इस संबंध में युवती ने एसकेपुरी थाने में राजस्व पदाधिकारी किसलय कुमार समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. राजस्व पदाधिकारी किसलय कुमार मूल रूप से मधुबनी के रहने वाले हैं.

ऐसे हुई मुलाकात…

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि 2020 में बीपीएससी की तैयारी कर रही थी. उस दौरान मैं अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में बीपीएससी के बच्चों को पढ़ाती भी थी. एसकेपुरी थाना क्षेत्र के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. इसी दौरान किसलय से मुलाकात हुई. किसलय मुख्य परीक्षा पास कर तैयारी कर रहा था. बातचीत के बाद नोट्स आदान-प्रदान होने लगा. इसके बाद परिचर्चा करने कमरे पर आना-जाना शुरू हुआ.

फ्रूटी में नशा डालकर बेहोश करने व दुष्कर्म का आरोप

युवती ने कहा कि 2020 में ही अक्टूबर में परिचर्चा के दौरान फ्रूटी में नशीला पदार्थ डालकर मुझे पिला दिया. मेरे साथ बलात्कार किया, जब मैंने पुलिस शिकायत करने की बात कही तो किसलय ने कहा कि वह शादी करेगा. इसके बाद वह शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करने लगा. इसी दौरान उसका बीपीएससी में चयन हो गया. ट्रेनिंग के बाद किसलय सुपौल में राजस्व पदाधिकारी के रूप में नियुक्त हुए . दोनों परिवारों के बीच शादी की बात भी हो गयी थी.

Also Read: पटना: गंगा में डूबी बुजुर्ग महिला के साथ हुआ चमत्कार! 45 किलोमीटर दूर जाकर मिली तो बतायी दंग करने वाली बात
50 लाख की डिमांड का आरोप, महिला थानेदार से की सगाई

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जबतक वह पदाधिकारी नहीं बना था तब तक वह शादी का वादा कर मेरे साथ लगातार यौन शोषण किया. जब पदाधिकारी बन गया तो उसने कहा कि परिवार वालों ने 50 लाख की डिमांड कर रहा है . इसी दौरान किसलय ने सुपौल की महिला थानाध्यक्ष से सगाई कर ली. इसकी जानकारी होने के बाद जब पीड़िता राजस्व कार्यालय पहुंची तो परिवार और किसलय ने मुझे मारने की धमकी देने लगा और कहा कि तुम बीपीएससी पास करो तब तुमसे शादी करेंगे.

बांका में भी ऐसी ही घटना

बांका जिला के शंभुगंज थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक गांव में वार्ड सदस्य के मनचले पुत्र का हैवानियत भरा कारनामा सबके बीच आया. कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने के दौरान उसने पहले लड़की को प्रेमजाल में फंसाया फिर कमरे में बुलाकर छात्रा को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर अवैध संबंध बनाया और अश्लील वीडियो भी बना लिया. घटना के तीसरे दिन छात्रा ने लखनपुर गोयड़ा गांव निवासी पिंटू चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

नोटबुक देने के बहाने नशा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

पीड़िता ने बताया कि वह बीए पार्ट वन की छात्रा है. पढ़ाई के लिए रोज तारापुर कोचिंग जाती है. बताया कि कोचिंग में पढ़ाई के दौरान पिंटू चौधरी से बातचीत होना शुरू हुआ. बताया कि एक दिन पिंटू ने चतुराई से नोटबुक देने के बहाने कमरे पर बुला लिया और खाना खिलाने के क्रम में चुपके से नशीली पदार्थ मिला दिया. जिस कारण भोजन करते ही अचेत हो गयी. जब होश आया तो कपड़ा अस्त-व्यस्त था, अस्मत लूट चुकी थी. किसी तरह लड़खड़ाते हुए घर पहुंची. घटनाक्रम की जानकारी माता-पिता सहित भाई को दी. जब परिजनों ने इसकी शिकायत पिंटू चौधरी के पिता वार्ड सदस्य चंदर चौधरी से किया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

पीड़िता ने बताया कि शिकायत से बौखलाए पिंटू ने अश्लील वीडियो अपने एक साथी की मदद से छात्रा के पिता को भेज दिया. साथ ही अविलंब पांच लाख की मांग करने लगे. राशि नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. अंत में छात्रा परिजनों के साथ शिकायत करने थाना पहुंचे. इस संबंध में वार्ड सदस्य ने पुत्र पिंटू के गलत कारनामें की बात स्वीकार की है. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है. बता दें कि कई ऐसे मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं. भागलपुर में एक दारोगा पर आरोप लगा था कि शादी का झांसा देकर उसके साथ प्रेम प्रसंग में उक्त युवक आगे बढ़ा और नौकरी लगने के बाद उससे किनारे कर लिया. हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद थाने में दोनों की शादी कराई गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें