Loading election data...

सुपौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा, मॉर्निंग वॉक पर जा रहे 3 लोगों को वाहन ने कुचला, दो की मौत

सुपौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ पर वनदेवीनगर स्थित एसबीआइ हाटी शाखा के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन ने मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को कुचल दिया. इनमें दो की मौत मौके पर ही हो गयी. एक जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2022 6:27 AM

सुपौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ पर वनदेवीनगर स्थित एसबीआइ हाटी शाखा के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन ने मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को कुचल दिया. इनमें दो की मौत मौके पर ही हो गयी. एक जख्मी हो गया. जख्मी को बिरौल सीएचसी से गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर किया गया. मृतक की पहचान सुपौल वनदेवीनगर निवासी 65 वर्षीय कामख्या साह व बिजली ऑफिस में कार्यरत लाइनमैन मधुबनी जिले के फुलपरास थानान्तर्गत बेलमोहन निवासी 45 वर्षीय मोहन पासवान के रूप में हुई है. जख्मी जमालपुर थाना क्षेत्र के भलहुआ निवासी शिक्षक 45 वर्षीय कुशेश्वर साह बताये गये हैं. हादसे में दो लोगों की मौत की खबर फैलते ही कुछ देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा गयी.

सुबह चार बजे घर से निकले थे लोग

जानकारी के अनुसार, अहले सुबह लगभग चार बजे तीनों एक साथ मॉर्निग वॉक करते हुए बस स्टैंड की ओर जा रहे थे. इसी बीच, दरभंगा से कोठीपुल की ओर जा रहे अज्ञात वाहन चालक तीनों को रौंदते हुए फरार हो गया. इसमें कामख्या साह की मौत घटनास्थल पर हो गयी. लाइनमैन मोहन पासवान लगभग आधा किमी दूर गाड़ी के साथ घिसटते चले गये. वाहन चालक ने थाना मोड़ के समीप बीच सड़क पर मृत अवस्था में उसे छोड़ वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना पर सदल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सत्य नारायण सारंग ने सड़क किनारे पड़े कुशेश्वर साह को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया.

मुआवजे की मांग कर रहे लोग

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मोहन पासवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं, मृतक कामख्या साह के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर थानाध्यक्ष ने पंचनामा बनाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया. मालूम हो कि मृतक कामख्या साह का पैतृक गांव बड़गांव ओपी क्षेत्र के फोरसाई है. वे सुपौल बनदेवी नगर में मकान बनाकर वर्षों से रहते थे. परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव पैतृक गांव ले गये. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि कानूनी प्रकिया पूरी कर एक शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. वहीं दूसरा शव परिजनों को सौंप दिया गया. पूर्व मुखिया विनोद बंपर ने पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये सरकारी मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही वीडियो फुटेज के आधार दोषी वाहन चालक को कब्जे में लेने की प्रशासन से गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version