आग लगने से 11 परिवार के 05 घर जले, 10 लाख की संपत्ति का नुकसान
आग लगने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के परसाही गांव वार्ड नंबर 12 में बीती देर रात अचानक आग लगने से 11 परिवार के पांच घर जलकर राख हो गए. घर में रखा सारा सामान, कागजात, नकद, अनाज, बक्सा पेटी, गोदरेज, साइकिल, सिलाई मशीन चौकी आदि जलकर खाक हो गया. पीड़ितों ने बताया कि लगभग 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान अगलगी की इस घटना में हुआ है. आग लगने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे और आग पर कंट्रौल करने की कोशिश में लग गए. आग की लपटें काफ़ी तेज और भयावह थी. इस घटना में दीप नारायण राजभर, राहुल राजभर, रोशन राजभर, सरोज राजभर, सिकंदर राजभर, विनोद राजभर, राजेश राजभर, विक्कू राजभर, नंदन राजभर, रुबन राजभर आदि शामिल है. अगलगी की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है