कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबने से 08 वर्षीया बच्ची की मौत

डूबने से 08 वर्षीया बच्ची की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:54 PM

किशनपुर. थाना क्षेत्र के नरही शिवपुरी वार्ड नंबर 01 निवासी श्रवण मुखिया की 08 वर्षीया पुत्री की कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही सहायक अवर निरीक्षक अर्जुन कुमार पाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. सअनि पाल ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरही के पश्चिमी कोसी बांध के किनारे नरही शिवपुरी वार्ड नंबर 01 निवासी श्रवण मुखिया की पुत्री लक्ष्मी कुमारी कुछ बच्ची के साथ नदी में स्नान कर रही थी. इसी दौरान लक्ष्मी गहरे पानी में चली गयी. जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version