21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू, निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

कलश शोभा यात्रा के बाद भगवान गणेश के प्रतिमा की विधिवत पूजा की गयी

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में बप्पा पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार से दस दिवसीय गणेश पूजा का आयोजन किया गया. गणेश महोत्सव को लेकर बैंड बाजा के साथ गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा पूजा स्थल से होकर भारतीय स्टेट बैंक चौक, ब्लॉक चौक, अस्पताल चौक होते हुए त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित बघला नदी तट तक पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. कलश में 251 कुंवारी कन्याएं एवं महिलाएं नदी में जल भरने के बाद पुनः सार्वजनिक दुर्गा मंदिर वापस पहुंची. कलश शोभा यात्रा के बाद भगवान गणेश के प्रतिमा की विधिवत पूजा की गयी. जिसके बाद भगवान गणेश के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में गणेश पूजनोत्सव लिए त्रिवेणीगंज के ही कुशल कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल बनाया गया है. पूजा स्थल पर गणेश जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. बप्पा पूजा समिति के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गणेश महोत्सव दस दिनों तक चलेगा. पूजा के प्रत्येक दिन 11 सौ लड्डू का भोग गणपति बप्पा को लगाया जाएगा. प्रत्येक दिन संध्या सात बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा. अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस बार विधि-व्यवस्था को लेकर पूजा पंडाल में गणेश प्रतिमा दर्शन के लिए महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग कतारें रहेगी. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समिति के सदस्य तैनात किए गए हैं. पूजा के सफल आयोजन में राजन गुप्ता, मोहित सिंह, जयप्रकाश पोद्दार, अनिल सिंघल ,उमेश सोनी, रामोतार साह, सोनू गुप्ता,पवन गुप्ता,अमर गुप्ता,गुड्डू पोद्दार ,बसंत शर्मा, आशा देवी, किरण भारती, गुड़िया सिंह ,मंदा गुप्ता आदि जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें