बकरी पालन को लेकर 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

10 दिवसीय प्रशिक्षण में बैंकिंग लोन समय प्रबंधन बाजार सर्वेक्षण सहित अन्य प्रकार की जानकारी दी गई

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:23 PM
an image

सरायगढ़. भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मरीचा सुपौल द्वारा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में बकरी पालन को लेकर 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षक मुकेश कुमार मुस्कान ने बताया कि 19 से 28 अक्टूबर तक बकरी पालन को लेकर 10 दिवसीय प्रशिक्षण 35 लाभुकों के साथ प्रारंभ किया गया है. 10 दिवसीय प्रशिक्षण में बैंकिंग लोन समय प्रबंधन बाजार सर्वेक्षण सहित अन्य प्रकार की जानकारी दी गई. प्रशिक्षक ने बताया कि बकरी पालन पर सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. प्रशिक्षण लेने वाले लाभुकों को बेरोजगारी की समस्या से निजात मिलेगा. मौके पर अमेरिका देवी, पूनम देवी, शांति देवी, आशा देवी, रेखा देवी, गीता देवी, समीदा खातून, शहनाज खातून, श्यामवती देवी, नजमा खातून, बीबी आमना खातून, बीबी हलीमा खातून, आयसा परवीन, बीबी रुखसाना खातून, जुलेखा खातून सहित अन्य लाभुक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version