15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिसंबर को 10 किमी मैराथन का होगा आयोजन

रास्ते में मेडिकल टीम के अलावे शुद्ध पेयजल का प्रबंध बटालियन की ओर से रहेगा

वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन की ओर से 10 दिसंबर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विजेता तीन प्रतिभागियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा. जानकारी देते हुए एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी लगातार सीमावर्ती क्षेत्र के युवा और युवतियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन कराती रही है. 10 दिसंबर को 10 किलोमीटर का मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. जिसमे 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा और युवतियां प्रतिभागी के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन बटालियन मुख्यालय स्थित आरपी गेट के समीप बने काउंटर में करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है. बताया कि यह मैराथन भीमनगर बीओपी से शुरुआत होकर बटालियन मुख्यालय तक आएगी. जहां रास्ते में मेडिकल टीम के अलावे शुद्ध पेयजल का प्रबंध बटालियन की ओर से रहेगा. वहीं इसके अलावे दौड़ समाप्ति के बाद जलपान का प्रबंध भी होगा. आयोजित मैराथन दौड़ के रजिस्ट्रेशन सात और आठ दिसंबर क़ो बटालियन मुख्यालय में सुबह नौ बजे से संध्या पांच बजे तक किया जाएगा. मैराथन में जीतने वाले प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी क़ो परितोषिक के रूप में 2500 रूपये, द्वितीय को 1500 रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपये प्रदान किया जाएगा. मोबाइल नंबर 8765516856 और कंट्रोल रूम नंबर 9431821342 पर इच्छुक प्रतिभागी संपर्क कर सकते हैं. मैराथन सुबह सात बजे भीमनगर बीओपी से प्रारंभ की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें