कुनौली. डगमारा पंचायत भवन परिसर में सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता मुखिया गंगा प्रसाद साह ने की. कार्यपालक सहायक अनिल कुमार मेहता ने बताया कि इस शिविर में लगभग 70 पेंशन धारी के खाते की जांच की गई. बताया कि जांच के उपरांत सभी पेंशनधारी के खाते में लगातार उसके पेंशन की राशि भेजी जा रही है. बताया कि दस नए पेंशन धारी ने नए आवेदन दिए. विकास मित्र दीपेंद्र कुमार राम ने बताया कि इन सबों के अलावे दस कबीर अंत्येष्टि का भी आवेदन शिविर में दिया गया. मौके पर पंचायत सचिव कुंदन राम, अजित कुमार, आदित्य कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है