14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

94.99 लाख की लागत से 10 खेल मैदान का होगा निर्माण, सीएम ने किया कार्यारंभ

स्कूली बच्चों की प्रतिभा में आएगी निखार

पिपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड में 94 लाख 99 हजार 950 रुपए की लागत से बनने वाले 10 खेल मैदानों का गुरुवार को लोकार्पण किया. पटना में हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संपूर्ण बिहार के ग्राम पंचायतों में बनने वाले खेल मैदान निर्माण कार्य का कार्यारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया. 638 करोड़ 27 लाख की लागत से राज्य के 533 प्रखंडों के 5671 ग्राम पंचायतों में 6659 खेल मैदानों का निर्माण कार्य किया जाना है. इसी योजना के तहत पिपरा प्रखंड के ग्राम पंचायत निर्मली, दीनापट्टी, पथरा उत्तर, थुमहा, रामनगर, रामपुर, दुबियाही, महेशपुर, कटैया माहे पंचायत में खेल मैदान का निर्माण हो रहा है. जिसकी कुल लागत 94 लाख 99 हजार 950 रुपया है. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, सहायक अभियंता शिवनारायण यादव, कनीय अभियंता मनोज कुमार, लेखपाल सत्येंद्र प्रसाद, तकनीकी सहायक पवन कुमार, मनोज कुमार, कुंदन पासवान, संतोष कुमार, रघुनंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें