तिलयुगा नदी में 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

बेटे की मौत से परिवार वाले के घर कोहराम मच गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:27 PM

निर्मली. मरौना थाना क्षेत्र के तिलयुगा नदी में स्नान करने गए एक 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. घटना शनिवार के दोपहर की बतायी जा रही है. जबकि शव रविवार के दोपहर को मिला है. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही में जुट चुकी है. मृतक की पहचान मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमोतर वार्ड नम्बर 04 निवासी अंजय पंडित के 10 वर्षीय पुत्र रंजन पंडित के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर मृतक घर के पास तिलयुगा नदी में स्नान करने के लिए गया था. दोपहर से शाम हो गई लेकिन घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले चिंतित हो गए. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. परिवार वालों को आशंका हुआ कि कहीं वह नदी में डूबकर बह गया हो. स्थानीय ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से खोजबीन किया गया. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. रविवार के सुबह से ही खोजबीन की जा रही थी. उसका शव नदी में तैरता हुआ मिला. बेटे की मौत से परिवार वाले के घर कोहराम मच गया. इसकी सूचना मरौना थाने की पुलिस को दी गई. मृतक दो भाई और दो बहनों में दूसरे स्थान पर था. मृतक मध्य विद्यालय पंचभिंडा में पांचवीं क्लास का छात्र था. मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि एक 10 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version