स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए शत प्रतिशत मतदाता करें अपने मताधिकार का प्रयोग : डीएम
वोटरों को जागरूक करने के लिए डीएम व एसपी सहित अधिकारियों ने की साइकिल की सवारी
By Prabhat Khabar News Desk |
April 14, 2024 6:31 PM
– वोटरों को जागरूक करने के लिए डीएम व एसपी सहित अधिकारियों ने की साइकिल की सवारी
– 13 किलोमीटर सफर तय कर सीएचसी किशनपुर में समाप्त हुई रैली
सुपौल.
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. जिले में मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्विप कोषांग की ओर से रविवार को भारत सेवक समाज महाविद्यालय परिसर से डीएम कौशल कुमार व एसपी शैशव यादव के नेतृत्व में जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. इस रैली में हर उम्र और हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्वयं साइकिल की सवारी करते लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते दिखे. इस मौके पर डीएम श्री कुमार ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या कोई पार्टी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए आप पर दबाव डालता है, डरता या धमकता है तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें. जिला प्रशासन वैसे व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई करेंगी. डीएम श्री कुमार ने कहा कि मतदान करना जरूरी है. हर मतदाता लोकतंत्र के महापर्व के दिन अपने-अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मौके पर एडीएम रशीद कलीम अंसारी, डीडीसी सुधीर कुमार, सीएस डॉ ललन कुमार ठाकुर, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार, बीपीआरओे कालीचरण, एनवाईके के डीवाईसी शुभम, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध
डीएम ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं. कहा कि मतदान का शत प्रतिशत प्रयोग कर एक स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र बनाने में मतदाता अपनी अग्रणी भूमिका निभायें.
अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई जारी
एसपी श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के सूची में वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. मतदाता बिना डरे, बिना भय के निर्भीक होकर अपने बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इस क्रम में उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो जिला प्रशासन उनकी समस्या को दूर करने के लिए तैयार खड़ी है. कहा कि मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत वहां मौजूद अधिकारी को इसकी सूचना देकर एक सजग मतदाता का परिचय दें.
13 किमी दूरी की गयी तय
मतदाता जागरूकता रैली में नेहरू युवा केंद्र के लगभग 150 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया. बीएसएस कॉलेज से निकाली गयी साइकिल रैली 13 किमी दूरी तय कर किशनपुर सीएचसी में जाकर समाप्त हुई. साइकिल रैली सफलतापूर्वक अपने गंतव्य स्थल सीएचसी किशनपुर पहुंचने पर जिलाधिकारी ने रैली में भाग लेने वाले स्वयंसेवक, पदाधिकारी, कर्मी एवं उपस्थित सीएचसी के पदाधिकारी को शपथ दिलाया.