छिनतई की घटना को अंजाम देनेवाले दो चोर गिरफ्तार

घटना में शामिल दो चोर भागने में सफल रहे सुपौल : बुधवार की रात राहगीर से छीनतई की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इस मामले में सदर थाना में दिये आवेदन में सुंदरपुर निवासी प्रमोद कुमार ने कहा की वे देर संध्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 4:59 AM

घटना में शामिल दो चोर भागने में सफल रहे

सुपौल : बुधवार की रात राहगीर से छीनतई की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इस मामले में सदर थाना में दिये आवेदन में सुंदरपुर निवासी प्रमोद कुमार ने कहा की वे देर संध्या काम निबटा कर वापस घर जा रहा था कि वीणा रोड में कटीन पुल के समीप जैसे ही पहुंचे. वहां पहले से मौजूद चार लोगों ने उसे रोक लिया और थ्रिनट का भय दिखाकर उससे 53 सौ रुपये लूट लिये. इसी बीच मौका पा कर जोड़ से हल्ला किया. शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और खदेड़ कर दो चोर को पकड़ लिया. जबकि अन्य चोर भागने में सफल रहे. इस तरह की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है.
सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े गये चोर को सौंप दिया. दोनों आरोपित का नाम चंद्रशेखर और मनीष कुमार है. प्रमोद कुमार के आवेदन पर सदर थाना ने कांड संख्या 314/17 दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version