वज्रपात से सात मवेशियों की मौत
सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत अंतर्गत करहडी गांव के वार्ड नंबर 09 में गुरुवार की अहले सुबह करीब पांच बजे मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गये. वहीं सात मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जानकारी अनुसार वज्रपात होने से […]
सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत अंतर्गत करहडी गांव के वार्ड नंबर 09 में गुरुवार की अहले सुबह करीब पांच बजे मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गये. वहीं सात मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जानकारी अनुसार वज्रपात होने से गृहस्वामी 55 वर्षीय महेंद्र पासवान, 50 वर्षीया जलेश्वर देवी व चार वर्षीय अमरजीत पासवान जख्मी हो गया. तीनों जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भपटियाही में भरती करवाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनिवास प्रसाद ने बताया कि तीनों जख्मी खतरे से बाहर है. वहीं ठनका गिरने गृहस्वामी महेंद्र पासवान का दो बैल, दो गाय, एक बछड़ा, दो बकरी की मौत हो गई. वज्रपात की घटना की लिखित सूचना अंचल कार्यालय, भपटियाही थाना तथा पशु चिकित्सक को दी गई है. घटना की सूचना पर जिप सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद मेहता, सांसद प्रतिनिधि प्रो सूर्य नारायण मेहता, सरपंच सत्यार्थ प्रकाश, लक्ष्मी प्रसाद यादव, ब्रह्म नारायण मेहता, सहदेव यादव, रामेश्वर मेहता तथा शिव गोपाल मेहता आदि ने गृहस्वामी महेंद्र पासवान के घर पहुंचकर उनको सांत्वना दी तथा सरकारी स्तर पर राशि दिलाने की बात कही.