पिता- पुत्री की मौत, पत्नी जख्मी
दुखद. रसोई घर की छत की मरम्मत करने के दौरान हुआ वज्रपात रसोई घर के छत के ऊपर लगे पॉलीिथन सीट की मरम्मत करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से पिता व पुत्री की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि मृतक सदानंद राय की पत्नी अरुलिया देवी भी गंभीर रूप से […]
दुखद. रसोई घर की छत की मरम्मत करने के दौरान हुआ वज्रपात
रसोई घर के छत के ऊपर लगे पॉलीिथन सीट की मरम्मत करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से पिता व पुत्री की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि मृतक सदानंद राय की पत्नी अरुलिया देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
छातापुर (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र स्थित ललितग्राम ओपी अंतर्गत मधुबनी वार्ड संख्या आठ में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से पिता व पुत्री की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि मृतक सदानंद राय की पत्नी अरुलिया देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ठनका की चपेट में आने से झुलसी महिला को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है.
जहां चिकित्सकों द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है. चिकित्सक डाॅ श्रवण कुमार यादव ने बताया कि जख्मी महिला का उपचार किया जा रहा है. जख्मी की स्थिति सामान्य है.
अस्पताल पहुंच पदाधिकारी ने लिया जायजा : गौरतलब हो कि घटना की जानकारी के बाद स्थानीय मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही जख्मी के साथ दोनों मृतक के शव को पीएचसी छातापुर लेकर पहुंचे. साथ ही घटना की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों को दी. सूचना पर सीओ सह प्रभारी बीडीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, थाना के अवर निरीक्षक डीएन दास, अंचल निरीक्षक नवीन कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे.
साथ ही मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. इस बावत पूछने पर सीओ श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट प्राप्त होते ही मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा देय मुआवजे की राशि प्रदान करवा दिया जायेगा.
जदिया प्रतिनिधि के अनुसार जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 05 में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से नुनूलाल मंडल की 60 वर्षीया पत्नी दायवती देवी व जागेश्वर मंडल की 30 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना उस वक्त घटी जब दोनों महिला अपने-अपने घर में खाना पका रही थी. परिजनों की मदद से दोनों जख्मियों को ग्रामीण चिकित्सक के पास इलाज के लिए लाया गया. जहां दोनों जख्मियों का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते विधान पार्षद प्रतिनिधि श्याम यादव, सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र यादव पीड़ित परिवार के यहां पहुंचकर ढांढस बंधाया.
प्राकृतिक कहर से परिजनों में कोहराम
जानकारी अनुसार मधुबनी वार्ड नंबर आठ में सुबह के 10:30 बजे भारी बारिश के बीच 48 वर्षीय सदानंद राय अपनी पत्नी अरूलिया देवी एवं विवाहिता पुत्री 26 वर्षीया तारो देवी झोपड़ीनुमा रसोई घर के छत के ऊपर लगे पॉलीथिन सीट की मरम्मत कर रहे थे. इस दौरान अचानक ही ठनका उनके घर पर गिर गया. जहां तीनों वज्रपात की चपेट में आ गये. इस घटना में पिता सदानंद राय व विवाहिता पुत्री तारो देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही अरुलिया देवी गंभीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गयी. मृतका विवाहिता की शादी राघोपुर थाना क्षेत्र के हरिराहा में हुई थी.