9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी कमांडेंट को हत्या की धमकी

वीरपुर : एसएसबी 45वीं के अधिकारी को शराब कारोबारी की ओर से जान से धमकी के मामले में अनुमंडल मुख्यालय थाना में कांड दर्ज कराया गया है. एसएसबी 45वीं वाहिनी रानीगंज बीओपी में कमांडर के पद पर पदस्थापित रविंद्र सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. श्री सिंह ने […]

वीरपुर : एसएसबी 45वीं के अधिकारी को शराब कारोबारी की ओर से जान से धमकी के मामले में अनुमंडल मुख्यालय थाना में कांड दर्ज कराया गया है. एसएसबी 45वीं वाहिनी रानीगंज बीओपी में कमांडर के पद पर पदस्थापित रविंद्र सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. श्री सिंह ने कहा कि गुरुवार को

एसएसबी कमांडेंट को…
एसएसबी मुख्यालय भीमनगर संयुक्त स्तरीय दल कटैया रानीगंज के बीच मुख्य आरक्षी विकास पांडेय, सहायक आरक्षी धीरेंद्र यादव, आरक्षी ओम प्रकाश साह, गगन यादव व मनोज मांझी के साथ गस्ती में गये थे. करीब तीन बजे सुबह गस्ती के क्रम में भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 210/05 के करीब भारतीय सीमा में थे. उसी दौरान 17 से 18 की संख्या में शराब कारोबारी तस्करी का शराब भारतीय सीमा में प्रवेश कराने का प्रयास कर रहे थे.
गश्ती कर रहे एसएसबी के जवान को देख कर सभी तस्कर शराब से भरा बोरा पटक कर वहां से फरार हो गये. बोरा की तलाशी लेने पर बोरा से नेपाल निर्मित दिलवाले शराब 300 एमएल का 600 बोतल व गोल्डन ओके 180 एमएल का 190 बोतल बरामद किया गया. इसकी सूचना सुबह के 4:10 बजे अपने वरीय पदाधिकारी व भीमनगर ओपी को दी और बरामद शराब को जब्त कर भीमनगर ओपी को सुपुर्द कर दिया गया.
श्री सिंह ने कहा कि शराब का खेप पकड़े जाने के बाद ही 3:10 बजे सुबह मोबाइल नंबर 7370927743 से मुख्य आरक्षी विकास पांडेय के मोबाइल पर किसी का फोन आया. उसने कहा कि मैं विनोद मुखिया भगवानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 04 शिवनगर का रहनेवाला हूं. फोन करनेवाले शख्स ने कहा कि तुमने मेरा शराब पकड़ा है. तुम मुझे नहीं जानते हो किस प्रकार रतनपुरा थाना अध्यक्ष को सस्पेंड करवाया है. उसी प्रकार तुम्हारा भी हाल होगा तथा तुम्हारी वरदी उतरवा दूंगा. तुम अपनी जिंदगी से हाथ धो लोगे. फोन कटने के बाद लगातार कई बार फोन आया और मेरी ओर से फोन नहीं उठाने पर उसने एक नेपाली नंबर से फोन किया, जिसका नंबर +9779819745340 था. पुनः उसने इस नंबर से भी धमकी दी. मैंने उसके पिता का नाम पूछा, तो उसने पिता का नाम श्याम सुंदर बताया. इस बाबत पूछे जाने पर भीमनगर ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि एसएसबी की ओर से जब्त 790 बोतल शराब को जब्त कर बिहार राज्य शराब बंदी अधिनियम व धमकी देने के साथ ही अन्य धाराओं में कांड अंकित कर लिया गया है. कांड में अंकित विनोद मुखिया की ओर से धमकी देने के लिए जिस फोन नंबर का इस्तेमाल किया गया है, उसका कॉल डिटेल निकाल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बच्चे को जिंदा करने की जिद पर अड़े, दो विधवा को बनाया बंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें