लोगों को सरकार से है आस, क्या मिलेगी सुपौल को सौगात
Advertisement
सीएम आज आयेंगे सुपौल
लोगों को सरकार से है आस, क्या मिलेगी सुपौल को सौगात सुपौल : सदियों से मिथिला की पहचान पान, मखान, माछ व अतिथियों के सत्कार के लिए रही है. कहा गया है कि अतिथि भगवान का दूसरा रूप है. इसलिए सदियों से अपने उद्धारक के इंतजार में मिथिला के लोग आज भी इस परंपरा को […]
सुपौल : सदियों से मिथिला की पहचान पान, मखान, माछ व अतिथियों के सत्कार के लिए रही है. कहा गया है कि अतिथि भगवान का दूसरा रूप है. इसलिए सदियों से अपने उद्धारक के इंतजार में मिथिला के लोग आज भी इस परंपरा को कायम किये हुए है और कहते हैं ‘अतिथि तुम कब आओगे’. ऐसे अतिथियों के स्वागत के लिए हमेशा लोग लालायित हो भी तो क्यों नहीं, क्योंकि जिस अतिथि (उद्धारक) की बात हम करते हैं. उसकी दरकार तो आज की तारीख में सबको है. एक बार फिर ऐसे ही उद्धारक के आतिथ्य का सौभाग्य सुपौल को मिल रहा है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का सुपौल आगमन हो रहा है.
ऐसे में जिले के लोगों की उम्मीदें फिर से उन पर जा टिकी है कि इस बार सुपौल को कौन सी सौगात मिल रही है. हालांकि दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री वीरपुर में करोड़ों की लागत से नव निर्मित कौशिकी भवन का उद्घाटन समेत अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वीरपुर को दुल्हन की तरह सजाने के लिए प्रयास जारी है और जिले की जनता आने वाले अतिथि के आतिथ्य के लिए तैयार नई उम्मीदें पाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सड़क मार्ग से पहुंचेंगे सीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सड़क के रास्ते सुबह 11:30 बजे पटना से वीरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान वे दरभंगा में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण कर एनएच 57 होते हुए 08:30 बजे रात में वीरपुर पहुंचेंगे. जहां रात्रि विश्राम के बाद 15 जून गुरुवार को 10:30 कौशिकी भवन उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 10:45 बजे कोसी क्लब मैदान वीरपुर में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे. साथ ही वहां आयोजित आम सभा को भी संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement