जाम में फंसने की वजह से मरीज की मौत
सुपौल : सदर प्रखंड के सुखपुर गांव में बुधवार को हुए जाम प्रदर्शन में फंसे एक मरीज की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मरीज की मौत से गुस्साये परिजनों ने शव को लेकर सदर थाना का घेराव किया. परिजनों को आक्रोशित देख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]
सुपौल : सदर प्रखंड के सुखपुर गांव में बुधवार को हुए जाम प्रदर्शन में फंसे एक मरीज की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मरीज की मौत से गुस्साये परिजनों ने शव को लेकर सदर थाना का घेराव किया. परिजनों को आक्रोशित देख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सुखपुर निवासी राजेश सादा ने सदर थाना को बताया कि वे अपनी साली शिवो देवी को उपचार कराने अस्पताल ले जा रहे थे.
जहां जाम प्रदर्शन में फंसने के कारण उसकी मौत हो गयी. वहीं जाम व प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि जाम के दौरान एक ठेला पर शव लाद कर कुछ महादलित उक्त रास्ते से गुजर रहे थे. जहां शव को देख प्रदर्शनकारियों ने उनके ठेला को तुरंत ही ले जाने दिया. बताया कि महादलित परिवार द्वारा अतिक्रमण मामले से प्रशासन की नजर अलग रखने के लिए उक्त कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. घटना के बाबत थाना के अनि अयुब अली खां ने पूछने पर बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.