अतिक्रमण की समस्या को ले सड़क जाम

सुपौल : ग्रामीणों ने निजी जमीन के अतिक्रमण मामले पर प्रशासन द्वारा बरती गयी शिथिलता के कारण बुधवार की सुबह सुखपुर बाजार में कई जगहों को जाम कर आक्रोश का इजहार किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जाम के कारण कर्णपुर-नवहट्टा पथ में तकरीबन तीन घंटे तक लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 4:34 AM

सुपौल : ग्रामीणों ने निजी जमीन के अतिक्रमण मामले पर प्रशासन द्वारा बरती गयी शिथिलता के कारण बुधवार की सुबह सुखपुर बाजार में कई जगहों को जाम कर आक्रोश का इजहार किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जाम के कारण कर्णपुर-नवहट्टा पथ में तकरीबन तीन घंटे तक लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं जाम व प्रदर्शन के तकरीबन तीन घंटे बाद डीएसपी विद्यासागर व बीडीओ सह प्रभारी सीओ आर्य गौतम सदल बल जाम स्थल पर पहुंचे.

जहां पदाधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को जिले में सीएम के आगमन का हवाला देते हुए जाम को समाप्त करावाया. जाम पर डटे आक्रोशितों का कहना था कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शह पर महादलित परिवारों द्वारा अतिक्रमण का कार्य किया जा रहा है. बताया कि पंचायत प्रतिनिधि वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. जिस कारण पंचायत की शांति-व्यवस्था भंग हो रही है.

साथ ही भ्रष्टाचार व कालाबाजारी में काफी बढ़ोतरी हो रही है. बताया कि रसूखदार जनप्रतिनिधियों का पहुंच ऊपर तक रहने के कारण प्रशासन भी उनके आगे बौना साबित हो रहा है. लोगों ने बताया कि सड़क की भूमि के अतिक्रमण किये जाने के कारण जाम की समस्या आम होती जा रही है. एक तरफ सरकार द्वारा पर्यटन स्थल की दिशा व दशा सुधारने के लिए भारी भरकम राशि खर्च किया जा रहा है. इस समस्या के निदान को ले ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से उक्त पथ के चौड़ीकरण किये जाने का अनुरोध काफी समय से कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version