तीन ठग गिरफ्तार, दो भागे निकले
धोखाधड़ी. जेवरात को चकाचक करने की बात कह महिला से मांगा जेवर दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने ज्वेलर्स कंपनी का कर्मी बता कर महिला को ऑफर के तहत फ्री में जेवरात साफ कराने की बात कह कर जेवरात लेकर मौके से भागने लगे. इस बीच महिला के शोर मचाने पर लोगों ने खदेड़ […]
धोखाधड़ी. जेवरात को चकाचक करने की बात कह महिला से मांगा जेवर
दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने ज्वेलर्स कंपनी का कर्मी बता कर महिला को ऑफर के तहत फ्री में जेवरात साफ कराने की बात कह कर जेवरात लेकर मौके से भागने लगे. इस बीच महिला के शोर मचाने पर लोगों ने खदेड़ कर बाइक पर सवार तीनों ठगों को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव की एक महिला शनिवार को ठगी की शिकार होने से बच गयी. दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने ज्वेलर्स कंपनी का कर्मी बता कर महिला को ऑफर के तहत फ्री में जेवरात साफ कराने की बात कही. इसके बाद महिला ने कान की बाली एवं टॉप्स को चकाचक करने के लिए उक्त ठगों को सौंपा. मौका देख ठग वहां से जेवरात लेकर भाग निकला. इस बीच महिला के शोर मचाने पर लोगों ने खदेड़ कर एक बाइक पर सवार तीन ठगों को पकड़ कर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में भूड़ा गांव निवासी लक्ष्मण यादव के बयान के आधार पर कांड संख्या 197/17 दर्ज कर ग्रामीणों द्वारा सुपुर्द किये गये तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया है. प्राथमिकी में सूचक ने बताया है कि 17 जून को दो बाइक पर सवार पांच व्यक्ति उनके दरवाजे पर आये और बताया कि वे लोग जेवरात को साफ करते हैं. जहां उनकी पत्नी बोली कि जेवरात सफाई के एवज में कितनी राशि लेंगे. सभी लोगों ने कहा कि साफ करने में कोई पैसा नहीं लगेगा. यह कंपनी का ऑफर है.
जेवर साफ करने वाले पाउडर, केमिकल व अन्य सामग्री बरामद
गुलाब देवी अपना तकरीबन 16000 रुपये मूल्य कान का टॉप्स तथा अपनी बहु सुनीता की सोना का एक भरी कान की बाली लेकर पांचों व्यक्ति में एक व्यक्ति के हाथ में सौंप दी. इसके बाद पांचों व्यक्ति आपस में बात करते हुए एक गिलास पानी लाने को कहा. इस बीच जेवर लेकर वे सभी पैशन प्रो एवं प्लेटिना बाइक पर बैठकर भागने लगे. तब उन्होंने हल्ला किया और लोगों की मदद से बाइक सवार तीन चोर को पकड़ लिया. साथ ही दो चोर भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि तीनों अपराधी खगड़िया जिले के परसाहा थाना अंतर्गत सनडीहा गांव का निवासी है. पूछताछ के दौरान अपराधी ने अपना नाम पंकज साह, जुलूम कुमार, चंदन कुमार बताया. पुलिस ने बाइक, दो मोबाइल के साथ ही जेवर साफ करने वाले पाउडर, केमिकल सहित अन्य सामग्री बरामद किया है.