नहीं सुलझ पायी केशव अपहरण की गुत्थी
सुपौल : जिला के पिपरा प्रखंड के कमलपुर से गत 12 जून को घर के निकट से लापता केशव झा का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस हाथ-पैर जरूर मार रही है. लेकिन लापता केशव की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पायी है. सूत्रों की मानें […]
सुपौल : जिला के पिपरा प्रखंड के कमलपुर से गत 12 जून को घर के निकट से लापता केशव झा का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस हाथ-पैर जरूर मार रही है. लेकिन लापता केशव की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पायी है. सूत्रों की मानें तो यह अपहरण फिरौती की नियत से की गयी है.
जिसमें अपहरणकर्ता द्वारा परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी गयी है. हालांकि परिजन फिरौती की बात से इनकार कर रहे हैं. लेकिन मामले को गंभीर देख पुलिस बारिकी से अनुसंधान में जुटी है और जांच प्रभावित होने के नाम पर भले ही कुछ भी बोलने इनकार कर रही है. लेकिन फिरौती के लिए अपहरण की जानकारी के बाद पुलिस की भी नींद उड़ी हुई है.
एसपी डॉ कुमार एकले जल्द ही मामले के उद्भेदन का दावा कर रहे हैं. लेकिन ग्रामीणों ने जिस प्रकार थाना की कार्यशैली पर सवाल उठाया था और पिपरा पुलिस पर जांच में शिथिलता का आरोप लगाया था. उसके लिए जिम्मेदार पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं करना लोगों के गले नहीं उतर रहा है.