नहीं मिला केशव, टूट रही आस

सुपौल : लापता केशव झा का 10 दिन बाद भी पता नहीं चल सका है. अब परिजनों की भी आस टूटने लगी है.पीड़ित के घर लोगों व नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को जनअधिकार पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व त्रिवेणीगंज की पूर्व विधायक अमला देवी ने कमलपुर पहुंच केशव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:22 AM

सुपौल : लापता केशव झा का 10 दिन बाद भी पता नहीं चल सका है. अब परिजनों की भी आस टूटने लगी है.पीड़ित के घर लोगों व नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है.

मंगलवार को जनअधिकार पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व त्रिवेणीगंज की पूर्व विधायक अमला देवी ने कमलपुर पहुंच केशव के माता पिता से मुलाकात कर घटना का हाल जाना और पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए दुख की इस घड़ी में परिजनों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया.

उन्होंने पुलिस प्रशासन की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस मुस्तैदी के साथ काम किया होता तो घटना का खुलासा हो गया होता. मौके पर भारत भूषण सरदार, राजकुमार झा, कमलनाथ झा, भगवन झा, ललन झा, विजय झा, इंदु झा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version