क्लीन व ग्रीन बनेगा शहर बैठक. विकास कार्यों पर हुई चर्चा
पूर्व सभा भवन में नगर परिषद के नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों की पहली बैठक बुधवार को हुई. बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय अंतर्गत नगर पंचायत के तीन निश्चय को मूर्त रूप देने की बात कही गयी. सुपौल : नगर परिषद के नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों की पहली बैठक बुधवार को नप सभा भवन में मुख्य […]
पूर्व सभा भवन में नगर परिषद के नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों की पहली बैठक बुधवार को हुई. बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय अंतर्गत नगर पंचायत के तीन निश्चय को मूर्त रूप देने की बात कही गयी.
सुपौल : नगर परिषद के नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों की पहली बैठक बुधवार को नप सभा भवन में मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक के पूर्व सभा भवन में उपस्थित सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को एक-दूसरे से परिचय कराया गया. बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय अंतर्गत नगर पंचायत के तीन निश्चय को जमीनी रूप देने की बात कही गयी.
तीन निश्चय अंतर्गत हर घर नल का जल, पक्की गली-नाली, सामुदायिक शौचालय निर्माण, खुले में शौच से मुक्ति, सबके लिये आवास योजना, सड़कों के बीच डिवाइडर, सभी विद्युत खंभों के रंग-रोगन, एलइडी लाइट लगाने व मरम्मत करने, वेंडिंग जोन निर्धारण, पुराने सड़कों व नालों की मरम्मत तथा ढक्कन व संरक्षण, गांधी मैदान में सोलर एलइडी लाइट लगाने, जगह-जगह शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और सड़कों के किनारे पौध रोपन सहित सड़क अतिक्रमण पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया. बैठक में वार्ड संख्या 9 के पार्षद को छोड़ शेष सभी पार्षदों ने भाग लिया. मौजूद पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्या को रखा.
जल जमाव से लोगों को मिलेगा निजात
मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी व उपाध्यक्ष किरण देवी ने नप कार्यालय पहुंच कर विधिवत पदभार संभाला. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को नप कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने बुके भेंट कर स्वागत किया. सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को भी बुके प्रदान कर स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने पर जोर दिया जायेगा. पार्षदों के साथ शहर वासियों के सहयोग से जल निकासी, पेयजल, सड़क, नाला जैसी योजनाओं को दुरुस्त कर विकसित शहर बनाने की कसौटी पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.
बरसात को देखते हुए नाली की सफाई के साथ-साथ आगे जल निकासी के लिये ड्रेनेज सिस्टम भी बनाने पर विचार विमर्श किया जायेगा. जिससे जल जमाव से लोगों को निजात मिल सके. मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, पूर्व नगर उपाध्यक्ष रमेंद्र कुमार रमण, वार्ड पार्षद विजय शंकर चौधरी, रंजू झा, उमेश कुमार, अंशु कुमार, संदीप कुमार, निशा भारती, साजदा परवीन, कुलसुम खातून, अनोज कुमार आर्य, फेकन सादा, शांति देवी, राजेश कुमार ठाकुर, संजुला देवी,
रामो देवी, गगन ठाकुर, सरस्वती देवी, मो सफीउल हौदा, राम नारायण मंडल, मीनू कुमारी, विभा देवी, संगीता कुमारी, विशेखा देवी सहित पूर्व पार्षद मो फरीदउद्दीन, बसारत अली सहित अन्य मौजूद थे.
मुख्य व उपमुख्य पार्षद ने किया पदभार ग्रहण
बैठक में नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों ने वार्ड की समस्याओं को रखा