9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी

सीआइडी में पदस्थापित हैं दोनों जख्मी सहरसा से वीरपुर जाने के क्रम में हुई दुर्घटना सुपौल : सरायगढ़ पंचायत स्थित वार्ड संख्या 12 से गुजरने वाली एनएच 327 ई पर दुर्घटना में सीआइडी की स्पेशल शाखा वीरपुर में पदस्थापित छपरा निवासी पुअनि श्यामल देव सिंह व हवलदार विजय बहादुर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो […]

सीआइडी में पदस्थापित हैं दोनों जख्मी

सहरसा से वीरपुर जाने के क्रम में हुई दुर्घटना
सुपौल : सरायगढ़ पंचायत स्थित वार्ड संख्या 12 से गुजरने वाली एनएच 327 ई पर दुर्घटना में सीआइडी की स्पेशल शाखा वीरपुर में पदस्थापित छपरा निवासी पुअनि श्यामल देव सिंह व हवलदार विजय बहादुर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को भपटियाही पीएचसी में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जख्मियों की खराब हालत को देखते हुए उसे दरभंगा रेफर कर दिया. मालूम हो कि दोनों सहरसा से विभागीय कार्य निबटा कर बाइक से वीरपुर जा रहे थे. उसी क्रम में भपटियाही के समीप विपरित दिशा से आ रही अनियंत्रित बस से बचने के क्रम में सड़क किनारे खड़े ट्रक से ठोकर लग गयी.
जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये. बताया जाता है कि ट्रक सड़क किनारे स्थित खलील गैराज में मरम्मत के लिए खड़ा किया गया था. घटना को लेकर आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है. सड़क पर दुर्घटना आम बात हो गयी है. यह कहना मुश्किल है कि सड़क पर चल रहा व्यक्ति कितना सुरक्षित है. सीआइडी की स्पेशल शाखा सेल सुपौल में पदस्थापित पुअनि मुन्ना कुमार राय ने घटना की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें