व्यवसायी की गोली मार कर हत्या, विरोध में दुकानें बंद

अपने नये मकान में रहता था अकेले असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के मकबा में गुरुवार की रात अपराधियों ने घर की छत पर अकेले सोये व्यवसायी सुभाष कुमार साह की कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी. विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बद रखीं. घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 5:13 AM

अपने नये मकान में रहता था अकेले

असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के मकबा में गुरुवार की रात अपराधियों ने घर की छत पर अकेले सोये व्यवसायी सुभाष कुमार साह की कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी. विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बद रखीं. घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह डीएसपी टीएन विश्वास दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस बल को ग्रामीणों एवं दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. सुभाष कुमार साह मकबा गांव स्थित मकबा मिर्जापुर मोड़ के पास अपने नये मकान में अकेले रहता था और उसी मकान में सीमेंट और खाद का व्यवसाय करता था. गुरुवार को भी वह दुकान बंद कर छत पर सोने चला गया. इसी दौरान अपराधियों ने मौका देख कर उसके कनपटी में गोली मार दी.
घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह गाय दुहने के लिए आया व्यक्ति जब सुभाष के घर पहुंचा तो उसने सुभाष को दुकान व गोहाल में खोजा. नहीं मिलने पर वह छत पर गया. जहां मुसहरी के अंदर सुभाष को उसने देखा. उसने सुभाष को आवाज दी लेकिन वह हिला तक नहीं. तब वह मुसहरी के नजदीक गया तो देखा कि सुभाष मृत पड़ा हुआ और उसकी कनपटी के पास खून था. शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी और घटना की सूचना असरगंज
व्यवसायी की गोली…
थाने को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी टीएन विश्वास इंस्पेक्टर कैलाश राम, थानाध्यक्ष पल्लव कुमार, तारापुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. स्थानीय लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया. इधर आस-पास के सभी दुकानदारों ने घटना के विरोध में दुकानें बंद कर दी. ग्रामीणों के आक्रोशित होने की सूचना पर एसडीओ शैलेंद्र भारती भी वहां पहुंचे. अधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य अनिल वैद्य ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. जिसके बाद शव को पुलिस कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version