एक-दूसरे से गले मिल कहा ”ईद मुबारक”

सोमवार को जिलेभर में मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद मनायी. लोगों में खासा उत्साह दिखा. एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकवाद दी. सुपौल : जिले भर में खुशियों एवं भाईचारे का पर्व ईद सोमवार को हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. सुबह के 08:30 बजे ईद की नमाज नगर परिषद क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 10:36 AM
सोमवार को जिलेभर में मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद मनायी. लोगों में खासा उत्साह दिखा. एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकवाद दी.
सुपौल : जिले भर में खुशियों एवं भाईचारे का पर्व ईद सोमवार को हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. सुबह के 08:30 बजे ईद की नमाज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित ईदगाह परिसर में अदा की गयी. हजारों की संख्या में मुसलिम संप्रदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन व सुख-शांति की दुआ मांगी. लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति की वजह से पूरा ईदगाह परिसर छोटा पड़ रहा था. लोगों की भीड़ अधिक होने के कारण ईदगाह के बाहर सड़कों पर भी लोगों ने चादर बिछाकर नमाज अदा की. ईदगाह परिसर में उपस्थित नमाजियों को मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अकबर ने ईद की नमाज अदा की.
ईद के दूसरे जमात की नमाज जामा मसजिद में अदा की गयी. पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. नये परिधान धारण कर लोग खुश नजर आ रहे थे. ईद की नमाज अदा होने के बाद नमाजियों के मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया. नमाज में बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान व सभी उम्र के लोग शामिल हुए. वहीं पर्व को लेकर कमेटी द्वारा ईदगाह परिसर की विशेष साफ-सफाई करायी गयी थी. नमाज से पूर्व ईदगाह कमेटी के मोतबल्ली मो बली आजम के द्वारा सार्वजनिक रूप से आमद, खर्च व बकाया राशि का हिसाब भी दिया गया.
नमाज में शामिल हुए सभापति, प्रदेश अध्यक्ष व एसडीओ. सोमवार की सुबह गरमी अधिक रहने के कारण नमाजी छाता का सहारा लेकर मौलाना की तकरीर सुन रहे थे. वहीं मौलाना ने नमाजियों को रोजा के महत्व के बारे में जानकारी दी.
नमाज में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारून रशीद, बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, एसडीओ एनजी सिद्दीकी सहित अन्य लोग भी शामिल हुए.
ईदगाह के बाहर मेला. ईद के मौके पर ईदगाह परिसर के बाहर मेले का आयोजन भी किया गया. सड़कों के किनारे रेहड़ी पर फुटकर दुकानदारों द्वारा खाने-पीने सहित अन्य सामग्रियों से सजाया गया था. जहां पुरूष, महिलाएं व बच्चें उपस्थित होकर जमकर खरीदारी करते दिखे. गरमी की वजह से आइसक्रीम, मिठाई व कोल्ड ड्रिंक की दुकानों पर लोगों के विशेष रूप से उपस्थिति बनी रही. जबकि महिलाएं खाद्य सामग्रियों के अलावा शृंगार प्रसाधन की दुकानों में खरीददारी करने में जुटी थीं.
सुरक्षा का दिखा पुख्ता प्रबंध. नमाजियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया था. ईदगाह गेट के सामने सुबह से ही एसडीओ एनजी सिद्दीकी विशेष नमाज में शामिल होने पहुंचे लोगों को ईद की बधाई दे रहे थे. वहीं ईदगाह के समीप व चौक-चौराहों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे. नगर परिषद की ओर से सफाई के विशेष इंतजाम किये गये थे.
जकात से मनायी ईद की खुशी
ईदगाह परिसर के बाहर गरीब, बेसहारा, मजलूम ईद पर्व के खुशी के मौके पर चादर फैलाकर बैठे हुए थे. जहां नमाजियों ने खुले दिल से गरीबों के बीच जकात का वितरण किया.
वहीं ईदगाह परिसर के बाहर नमाज के लिये पहुंचने वाले नमाजी सड़क किनारे बैठे बेसहारा-मजलूमों के बीच नगद राशि व अनाज आदि के रूप में जकात बांटते देखे गये. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी जकात का वितरण कर गरीब-बेसहारों की मदद की. अकीदतमंदों ने बताया कि खुशियों के इस महा पर्व से कोई भी गरीब व्यक्ति महरूम नहीं रह सके, इसी उद्देश्य से जकात की परंपरा शुरू की गयी थी. इस परंपरा से िदल को रूहानी सुकून मिलती है.

Next Article

Exit mobile version