एनएच 91 पर ऑटो पलटने से तीन महिलाएं हुईं जख्मी
ऑटॉ अनियंत्रित होने से हुआ हादसा, तीनों घायल पीचसी में भरती छातापुर : थाना क्षेत्र स्थित हरिहरपुर के समीप एसएच 91 पर गुरुवार की संध्या एक ऑटो के पलट जाने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दुर्घटना की सूचना पीएचसी छातापुर को दी गई. सूचना के तत्काल बाद एंबुलेंस दुर्घटना […]
ऑटॉ अनियंत्रित होने से हुआ हादसा, तीनों घायल पीचसी में भरती
छातापुर : थाना क्षेत्र स्थित हरिहरपुर के समीप एसएच 91 पर गुरुवार की संध्या एक ऑटो के पलट जाने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दुर्घटना की सूचना पीएचसी छातापुर को दी गई. सूचना के तत्काल बाद एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और जख्मियों को पीएचसी ले जाया गया. जहां जख्मी तीनों का उपचार किया जा रहा है. जानकारी अनुसार भीमपुर थाना चौक से छातापुर आ रही ऑटो से चालक ने संतुलन खो दिया.
जहां ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. इस घटना में ऑटो पर सवार 60 वर्षीया मंजू देवी, 30 वर्षीया मदीना खातून तथा 21 वर्षीया मंजू देवी जख्मी हो गई. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि जख्मियों का उपचार चल रहा है. पुलिस दुर्घटना के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.