सिमराही रेफरल अस्पताल में चिकित्सक की कमी

राघोपुर : सरकार जहां बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिये ढांचेगत भवन सहित चिकित्सा व्यवस्था में बेहतर सुधार लाने की दिशा में करोड़ों खर्च कर रही है. वहीं प्रखंड क्षेत्र स्थित संचालित रेफरल अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. रेफरल अस्पताल में सृजित पद के अनुरूप चिकित्सकों का पदस्थापन नहीं कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 4:33 AM

राघोपुर : सरकार जहां बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिये ढांचेगत भवन सहित चिकित्सा व्यवस्था में बेहतर सुधार लाने की दिशा में करोड़ों खर्च कर रही है. वहीं प्रखंड क्षेत्र स्थित संचालित रेफरल अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. रेफरल अस्पताल में सृजित पद के अनुरूप चिकित्सकों का पदस्थापन नहीं कराया गया है.

खासकर महिला चिकित्सकों की कमी रहने के कारण महिला मरीजों को उपचार कराने में भारी परेशानी हो रही है. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक व कर्मियों का 23 स्वीकृत पद है. अस्पताल में एकमात्र एएनएम ही कार्यरत हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने बताया कि उन्होंने डीए के औचक निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने का आग्रह किया था. उन्होंने शीघ्र भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version